राज्यसभा की रिक्त पड़ी एक सीट के लिए आज जारी होगा नोटिफिकेशन, बीजेपी उम्मीदवार की जीत तय !
ब्यूरो: हरियाणा की राज्यसभा में खाली एक सीट के उपचुनाव के
लिए आज नोटिफिकेशन जारी होगा. आपको बता दें कि कृष्णलाल पंवार के विधायक बनने के
बाद से ये सीट रिक्त पड़ी हुई है.
इस सीट के लिए अब तक बीजेपी की तरफ से कई नेता दावा ठोक चुके
हैं जबकि अब एक नया दावेदार में सामने आ गया है. नए दावेदार पूर्व कैबिनेट मंत्री
हैं और पार्टी में दलित समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले एक बड़े चेहरे भी हैं.
गौरतलब है कि राज्यसभा की ये सीट SC
कोटे से रिक्त हुई है. रोचक तथ्य ये भी है कि इससीट के लिए पहले से
ही बिश्नोई, ब्राह्मण, दूसरे दलित
चेहरे और जाट वर्ग लॉबिंग कर ही रहा है.
हरियाणा में राज्यसभा उप-चुनाव के लिए 20
दिसंबर को वोटिंग होगी और इसी दिन शाम तक नतीजे घोषित हो जाएंगे.
मंगलवार को चुनाव आयोग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. 3 दिसंबर यानी आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जबकि 10 दिसंबर को नामांकन भरने की आखिरी तारीख तय है.
हालांकि आपको ये भी बता दें वोटिंग तभी होगी जब दूसरा कोई
नॉमिनेशन भरेगा. फिलहाल जो तस्वीर सामने हैं उसमें संख्या बल के हिसाब से देखें तो
भाजपा की जीत पक्की ही मानी जा सकती है. लेकिन अगर दूसरा उम्मीदवार सामने आता है
तो वोटिंग होगी.
- PTC NEWS