तिहाड़ जेल में 9 साल से सज़ायाफ्ता दिनेश के घर NIA की रेड, परिजनों से की गई गहन पूछताछ !
जीन्द: बुधवार (27 नवंबर) सुबह NIA की टीम ने पटियाला चौक के पास
रामबीर कॉलोनी में तलाशी अभियान चलाया. दरअसल कॉलोनी के निवासी दिनेश पिछले 9
साल से भी ज्यादा समय से तिहाड़ जेल में सज़ायाफ्ता है. उसी के मकान पर NIA की टीम ने रेड की . दिनेश,
दिल्ली का दाऊद कहे जाने वाले नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताया जाता
है. यहां टीम ने परिजनों से गहन पूछताछ की. करीब साढ़े 4 घंटे
की पूछताछ और जांच के बाद टीम मौके से वापस लौटी.
हालांकि इस रेड का पता स्थानीय पुलिस को भी नहीं था और न ही रेड के पीछे के कारणों का खुलासा किया गया है. इस
दौरान घर के आस-पास भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी. बताया जा रहा है कि हाल फिलहाल में वह अपने आवास पर भी नहीं आया
है।
सूत्रों के अनुसार जीन्द की रामवीर कॉलोनी निवासी दिनेश पर
हत्या, शस्त्र अधिनियम सहित कई अन्य गंभीर मामले दर्ज
है। सुबह 4 बजे एनआईए की टीम दिनेश के घर पर पहुंची और पुलिस
बल ने चारों तरफ से घेर कर अंदर सर्च अभियान चलाया। दिनेश
के पिता की मौत हो चुकी है, जबकि उसका भाई विदेश में रहता
है।
- With inputs from our correspondent