कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान पर मारपीट मामले में नया मोड़, शिकायतकर्ता ने वापस ली शिकायत !
ब्यूरो: चरखी दादरी में कांग्रेस नेता मनीषा सांगवान पर व्यापारी के साथ मारपीट मामले में शिकायतकर्ता ने अब मामला वापस ले लिया है। शिकायतकर्ता ने थाने में यह लिख कर दिया कि अब उसे कोई कार्रवाई नहीं चाहिए। शिकायतकर्ता के मुताबिक आपसी भाईचारे की पंचायत के बीच उन दोनों का समझौता हो गया है अतः अब उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है और ना ही एक दूसरे से कोई खतरा है वह समझौते के बाद अपनी शिकायत वापस ले रहे हैं।
इतना ही नहीं कांग्रेस नेता मनीष सांगवान और शिकायतकर्ता दोनों ने एक साथ कैमरे के सामने आकर बयान दिया और कहा कि किसी भी प्रकार का मनमुटाव अब इन दोनों के बीच नहीं है और ना ही इस तरह का कोई मामला है।
आपको बता दें कि मनीषा सांगवान ने इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए बिना तथ्यों के दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता द्वारा मामला वापस लेने की जानकारी सिटी थाना एसएचओ सुनील कुमार ने दी है।
- With inputs from agencies