Tue, May 6, 2025
Whatsapp

हिमाचल में 14 लाख के लगभग युवा देख रहे रोज़गार की राह, HPPSC के माध्यम से तीन साल में मात्र 5907 लोगों को मिला रोज़गार

हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन साल में 5907 युवाओं को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) के माध्यम से रोजगार मिला। इसमें क्लास एक में 302 क्लास दो में 56 व ज्यादा रोजगार तृतीय श्रेणि के युवाओं को दिया गया।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- September 18th 2023 04:06 PM
हिमाचल में 14 लाख के लगभग युवा देख रहे रोज़गार की राह, HPPSC के माध्यम से तीन साल में मात्र 5907 लोगों को मिला रोज़गार

हिमाचल में 14 लाख के लगभग युवा देख रहे रोज़गार की राह, HPPSC के माध्यम से तीन साल में मात्र 5907 लोगों को मिला रोज़गार

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आग़ाज हो गया है। 7 दिन तक चलने वाले सत्र के पहले दिन विधानसभा सदस्य रहे खूब राम के निधन पर शोकोद्गार प्रस्तुत किया गया। इससे पहले की प्रश्नकाल शुरू होता विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव नियम 67 के तहत आपदा पर चर्चा मांगी। चर्चा न मिलने पर जिस पर विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया। 

हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन साल में 5907 युवाओं को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) के माध्यम से रोजगार मिला। इसमें क्लास एक में 302 क्लास दो में 56 व ज्यादा रोजगार तृतीय श्रेणि के युवाओं को दिया गया। सबसे ज्यादा रोज़गार 1189 लोगों को स्वास्थ्य विभाग में दिया गया। ये लिखित जबाब शाहपुर के कांग्रेसी विधायक केवल सिंह पठानियाँ के सवाल पर सदन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ़ से आया। ये आंकड़ा तीन साल 31 जनवरी 2023 तक का है। 


हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों की एक लंबी फ़ौज है। हिमाचल में 14 लाख के लगभग बेरोजगार है। जिसमें हिमाचल राज्य लोक सेवा आयोग व हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के रोज़गार पर अधिकतर बेरोजगार युवा निर्भर रहते है। लेकिन रोजगार की संख्या को देखकर लगता है कि ये ऊँट के मुँह में जीरे के बराबर रोज़गार तीन साल में हिमाचल के युवाओं को मिला है। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK