Thu, Dec 19, 2024
Whatsapp

कालका के लोगों को नायब सरकार ने दी करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात, विकास परियोजनाओं के लिए अलग से 5 करोड़ देने का किया ऐलान

सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि पिंजौर में नया प्रशासनिक व ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा

Reported by:  उमंग श्योराण  Edited by:  Baishali -- December 18th 2024 09:28 PM
कालका के लोगों को नायब सरकार ने दी करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात, विकास परियोजनाओं के लिए अलग से 5 करोड़ देने का किया ऐलान

कालका के लोगों को नायब सरकार ने दी करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात, विकास परियोजनाओं के लिए अलग से 5 करोड़ देने का किया ऐलान

ब्यूरो: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कालका विधानसभा क्षेत्रवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए आज 25 करोड़ लागत की 3 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें नानकपुर में 132 केवी एवं 66 केवी सब-स्टेशन, खुहवाला वाली नदी पर पुल तथा गांव बेरघाटी नदी पर पुल का निर्माण शामिल है।


मुख्यमंत्री ने कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि पिंजौर में नया प्रशासनिक व ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश से कालका में 2 प्रवेश मार्गों पर स्वागत द्वार बनवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न पुराने भवनों को हेरिटेज घोषित करने, फिल्मसिटी बनाने, जू स्थापित करने, मोरनी क्षेत्र में सफारी बनाने, कौशल्या डैम पर टूरिस्ट ऐक्टिविटी शुरू करने तथा ऐतिहासिक बावड़ियों के नवीनीकरण के संबंध में पर्यटन विभाग की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी। 

इस कमेटी में कालका की विधायक श्रीमती शक्ती रानी शर्मा स्पेशल इनवाइटी होंगी। यह कमेटी इन सब गतिविधियों पर 6 माह में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। 

स्कूल शिक्षा विभाग के बजट प्रावधान अनुसार 5 करोड़ रुपये की लागत से खराब स्थिति वाले स्कूलों की मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा, कालका विधानसभा क्षेत्र में पीपीपी मोड में टमाटर के लिए फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए व्यवहार्यता की जांच कर प्लांट को स्थापित करने का काम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि गांव गणेशपुर भोरिया में राजकीय पशु औषधालय और गांव बड़ी शेर राजकीय पशु औषधालय को राजकीय पशु चिकित्सालय में अपग्रेड किया जाएगा। गांव वासुदेवपुर में नया राजकीय पशु औषधालय खोला जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने उपरोक्त घोषणाओं के अलावा कालका के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK