Sat, Apr 12, 2025
Whatsapp

पिज्जा डिलीवरी बॉय ने पत्नी को 2.5 लाख का लोन लेकर पढ़ाया, नौकरी लगते ही बॉयफ्रेंड संग हुई फरार

यूपी की ज्योति मौर्य मामले से मिलता-जुलता मामला झारखंड के गोड्डा में भी सामने आया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- October 06th 2023 01:44 PM
पिज्जा डिलीवरी बॉय ने पत्नी को 2.5 लाख का लोन लेकर पढ़ाया, नौकरी लगते ही बॉयफ्रेंड संग हुई फरार

पिज्जा डिलीवरी बॉय ने पत्नी को 2.5 लाख का लोन लेकर पढ़ाया, नौकरी लगते ही बॉयफ्रेंड संग हुई फरार

ब्यूरो : यूपी की ज्योति मौर्य मामले से मिलता-जुलता मामला झारखंड के गोड्डा में भी सामने आया है। दरअसल गोड्डा में एक डिलीवरी बॉय ने 2.5 लाख रुपए कर्ज लेकर अपनी पत्नी को नर्सिंग का कोर्स कराया। लेकिन पत्नी दगा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। अब पत्नी की खुदगर्जी और बेवफाई का मामला चर्चा में आ गया है। इस संबंध में टिंकू यादव ने नगर थाना में मामला को लेकर अपनी पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।


गोड्डा नगर थाना इलाके के कठौन गांव निवासी पीड़ित टिंकू यादव ने बताया कि उसकी शादी शहर के ही बढ़ौना मोहल्ले की रहने वाली प्रिया कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बाद पत्नी आगे पढ़ना चाहती थी और पढ़ने में तेज भी थी। इस वजह से टिंकू ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद यह सोचकर पत्नी का यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया कि आगे उन दोनों का भविष्य सुधर जाएगा।

इसके बाद टिंकू ने पत्नी का दाखिला शकुंतला नर्सिंग स्कूल में नर्सिंग कोर्स के लिए करवा दिया। करीब 2.5 लाख रुपए कर्ज लेकर उसकी पढ़ाई पूरी करवाई। शादी के डेढ़ साल बाद पढ़ाई के दौरान ही टिंकू की पत्नी अपने पड़ोसी दिलखुश राउत के प्रेम के जाल में फंस गई। प्रेम परवान चढ़ा और कोर्स पूरा होते ही टिंकू की पत्नी उसे छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। टिंकू को जब इसकी जानकारी हुई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। टिंकू कुमार ने बताया कि उसने कर्ज लेकर पत्नी को ANM की डिग्री दिलाने के लिए नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन कराया था। दिन-रात मेहनत कर उसके कॉलेज की फीस चुकाई। फिर, एक दिन ऐसा हुआ जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

टिंकू ने बताया कि उसकी पत्नी प्रिया कुमारी 17 सितंबर को कॉलेज की छुट्टी होने के बाद प्रेमी के साथ भागकर दिल्ली चली गई और वहां कोर्ट मैरेज कर शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी। टिंकू को जिसकी खबर पिछले 24 सितंबर को हुई। टिंकू ने बताया कि इस खबर से उसके दिल और दिमाग पर गहरा असर पड़ा और वह अंदर से टूट गया। पत्नी की बेवफाई से आहत टिंकू ने नगर थाना पहुंचकर पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इधर, खबर फैलते ही दोनों परिवारों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK