Wed, Oct 16, 2024
Whatsapp

22 मार्च से शुरू हो रहें हैं चैत्र माह के नवरात्रे, शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित, धारा 144 होगी लागू

ज्वालामुखी मंदिर में 22 मार्च से चैत्र माह के नवरात्रे शुरू होने जा रहें हैं। जिसको लेकर मन्दिर प्रसाशन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- March 13th 2023 02:19 PM
22 मार्च से शुरू हो रहें हैं चैत्र माह के नवरात्रे, शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित, धारा 144 होगी लागू

22 मार्च से शुरू हो रहें हैं चैत्र माह के नवरात्रे, शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित, धारा 144 होगी लागू

ब्यूरो: 22 मार्च से 22 मार्च से चैत्र माह के नवरात्रे शुरू होने जा रहें हैं। इस दौरान श्रद्धालु दूर-दूरे से आकर माता के दरबार में माथा टेकते हैं। इसी कड़ी के चलते जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी मंदिर में भी चैत्र नवरात्रों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मन्दिर प्रसाशन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई असुविधा ना हो। 

मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। जिसमें सफाई, स्वास्थ्य व पेयजल की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा को देखते हुए नवरात्रों के दौरान धारा 144 भी लागू रहेगी। इस दौरान आग्नेय शस्त्र, ढोल नगाड़ों पर भी पाबंदी रहेगी। वहीं बड़े वाहन शहर के बाहर ही खड़े होंगे। ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके। 


इस मौके पर ज्वालामुखी के नव नियुक्त एसडीएम संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की यात्रियों की सुविधाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रबंध किए जाएंगे । ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को यहां पर बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

नवरात्रों के दौरान 10 दिन तक मंदिर में और शहर में सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, आवास व्यवस्था एकदम चाक-चौबंद होगी। नवरात्रों के दौरान 40 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी व 150 सुरक्षा कर्मचारी व गृह रक्षक नियुक्त किये जायेंगे। विभिन्न सार्वजनिक स्थलों व पार्किंगों में पेयजल व्यवस्था और शौचालय व्यवस्था बेहतर होगी।

बाहर से आने वाले बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश से वर्जित रहेगा और चिन्हित दो स्थानों पर वाहन रोके जाएंगे।

श्रद्धालु लाइनों में ही लगकर दर्शन करेंगे और जनता व अधिकारियों के सहयोग से नवरात्रों में बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुआंे को उपलब्ध होंगी। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK