Sat, Jan 25, 2025
Whatsapp

देश में बेकाबू होने लगी कोरोना की रफ्तार, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज करेंगे बैठक

देश में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती दिख रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 6050 नए मामले सामने आए हैं।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- April 07th 2023 12:09 PM
देश में बेकाबू होने लगी कोरोना की रफ्तार, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज करेंगे बैठक

देश में बेकाबू होने लगी कोरोना की रफ्तार, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज करेंगे बैठक

ब्यूरो: देश में अब कोेरोना की रफ्तार बेकाबू होने लगी है। कोरोना के केसों में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। सामने आए नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6050 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 14 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। 


स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक 

एक तरफ जहां कोरोना मामलों में बढ़ौतरी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ रही है। विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केसों की संख्या 28 हजार 303 तक पंहुच गई है। जिसके चलते आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर इस बारे में चर्चा करेंगे। ताकि कोरोना के केसों को कम किया जा सके। 

पिछले चार दिनों में बढ़ी रफ्तार

विभाग और आंकड़ों की माने तो कोरोना के केसों ने पिछले चार दिनों से रफ्तार पकड़ी है। जिसके चलते कोरोना के नए मामलों में 100 फीसदी इजाफा हुआ है। इससे पहले कोरोना के केस बहुत कम आते थे। हालांकि अब हर रोज 6 हजार से ज्यादा केस सामने आने लगे हैं। इससे पहले बीते वीरवार भी कोरोना के 5335 नए मामले सामने आए थे। 

मार्च महीने की तुलना में अप्रैल में केस ज्यादा बढ़ रहे हैं। इससे पहले विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च के पूरे महीने में केवल 31 हजार 902 केस सामने आए थे। जबकि अभी 7 अप्रैल ही हुई है ऐसे में अब तक 26 हजार 523 नए मामले सामने आ गए है। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK