ब्यूरो: हरियाणा सरकार की ओर से दावा किया गया है कि नासा की आधिकारिक वेबसाइट में हरियाणा के पराली प्रबंधन की सटीक तस्वीर एक बार फिर पेश की गई है जो इस बात का सबूत है कि प्रदेश सरकार पराली जलाने की घटनाएं कम करने को प्रतिबद्ध है.
हरियाणा सरकार की ओर से जारी प्रेस वक्तव्य के मुताबिक 4 नवंबर और 5 नवंबर को एक्टिव फायर डेटा की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें पड़ोसी राज्य (पंजाब) से दो तिहाई कम पराली जलाने के मामले दिखे हैं.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल भी पड़ोसी राज्य पंजाब को हरियाणा से पराली प्रबंधन सीखने की सलाह दी थी. पिछले साल भी हरियाणा सरकार ने नासा की आधिकारिक वेबसाइट की तस्वीरें सांझा की थी और सबूत पेश किया था कि पराली प्रबंधन में हरियाणा पंजाब से कहीं बेहतर काम कर रहा है.