Sun, Jan 19, 2025
Whatsapp

MP के CM शिवराज चौहान ने पेशाब कांड पीड़ित के धोए पैर, मांगी माफी, बोले- मेरा मन दुखी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राज्य की राजधानी भोपाल में सीएम हाउस में सीधी में पेशाब करने की घटना के पीड़ित से मुलाकात की।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- July 06th 2023 02:31 PM
MP के CM शिवराज चौहान ने पेशाब कांड पीड़ित के धोए पैर, मांगी माफी, बोले- मेरा मन दुखी

MP के CM शिवराज चौहान ने पेशाब कांड पीड़ित के धोए पैर, मांगी माफी, बोले- मेरा मन दुखी

ब्यूरो : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राज्य की राजधानी भोपाल में सीएम हाउस में सीधी में पेशाब करने की घटना के पीड़ित से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित आदिवासी दशमत रावत का स्वागत किया और सम्मान के तौर पर उनके पैर धोए।



एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना के लिए पीड़ित से माफी मांगी और कहा कि वीडियो देखने के बाद वह काफी परेशान और दर्द से भर गए हैं। सीएम चौहान ने पीड़िता से मिलने के बाद लिखा, "मेरा दिल दर्द से भर गया है। दशमत जी यह आपके दर्द को साझा करने का एक प्रयास है। साथ ही, मैं आपसे माफी मांगता हूं। मेरे लिए केवल लोग ही भगवान हैं।"

गौरतलब है कि घटना के एक वायरल वीडियो में आरोपी प्रवेश शुक्ला (30) को दशमत रावत पर पेशाब करते हुए देखा गया था। मंगलवार को घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, सीएम शिवराज चौहान ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने सहित सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

आरोपी को बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर आरोपी को सेंट्रल जेल रीवा भेज दिया गया है। उसी दिन स्थानीय प्रशासन ने उनके अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया था। बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आए एक अन्य वीडियो में आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस द्वारा मेडिकल जांच के लिए ले जाते देखा जा सकता है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK