Thu, Apr 17, 2025
Whatsapp

25 अगस्त से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र

25 अगस्त से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- August 18th 2023 06:11 PM -- Updated: August 18th 2023 06:12 PM
25 अगस्त से शुरू होगा  हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र

25 अगस्त से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र

ब्यूरो : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का पालन करते हुए 25 अगस्त को सुबह 11 बजे विधानसभा भवन में हरियाणा विधानसभा का सत्र बुलाया है। इस आशय का निर्णय शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।


मंत्रिमंडल ने एमएसएमई उन्नति के लिए विकास में तेजी लाने के लिए कार्यक्रम (पीएडीएमए) नीति की अधिसूचना में संशोधन को भी मंजूरी दे दी। इसके तहत, प्रत्येक ब्लॉक के लिए, न्यूनतम 25 एकड़ क्षेत्र को कवर करने वाला एक नया एमएसएमई औद्योगिक क्लस्टर विकसित किया जाएगा, जो पहले 100 एकड़ था।

प्रत्येक एमएसएमई क्लस्टर अन्य सक्षम बुनियादी ढांचे के साथ-साथ न्यूनतम 20 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) का गठन करेगा।

कैबिनेट ने पद्म पुरस्कार विजेताओं के लिए हरियाणा गौरव सम्मान योजना, 2023 को भी मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत पात्र पद्म पुरस्कार विजेताओं को प्रति माह 10,000 रुपये का मानदेय मिलेगा।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK