Wed, Oct 16, 2024
Whatsapp

योगी-राजनाथ समेत 9 नेताओं की सुरक्षा से हटेंगे NSG कमांडो, CRPF संभालेगी कमान

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि वीआईपी सुरक्षा अब चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) से लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को दी जाएगी।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- October 16th 2024 06:48 PM
योगी-राजनाथ समेत 9 नेताओं की सुरक्षा से हटेंगे NSG कमांडो, CRPF संभालेगी कमान

योगी-राजनाथ समेत 9 नेताओं की सुरक्षा से हटेंगे NSG कमांडो, CRPF संभालेगी कमान

ब्यूरोः  मोदी सरकार ने सभी वीआईपी सिक्योरिटी ड्यूटी से NSG कमांडो को हटाने का बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने बताया कि वीआईपी सुरक्षा अब चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) से लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को दी जाएगी। यह बदलाव करीब दो महीने में पूरा हो जाएगा। एनएसजी द्वारा सुरक्षा प्राप्त 9 जेड-प्लस श्रेणी के वीआईपी की सुरक्षा सीआरपीएफ द्वारा बदल दी जाएगी।

यहां पूरी सूची है:-


  • राजनाथ सिंह
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
  • मायावती
  • लालकृष्ण आडवाणी
  • सर्बानंद सोनोवाल
  • रमन सिंह
  • गुलाम नबी आजाद
  • एन चंद्रबाबू नायडू
  • फारूक अब्दुल्ला

सीआरपीएफ के पास 6 वीआईपी सिक्योरिटी बटालियन मौजूद

सीआरपीएफ के पास पहले से 6 वीआईपी सिक्योरिटी बटालियन मौजूद है। नई बटालियन के साथ ये सात हो जाएंगी। नई बटालियन कुछ महीने पहले तक संसद की सुरक्षा में लगी थी। अब यह काम CISF को सौंपा गया है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK