Wed, Mar 19, 2025
Whatsapp

मंत्री राजेश नागर ने बजट को बताया सुखद, जताई उम्मीद- मेट्रो के जरिए पलवल और गुरुग्राम से जुड़ेगा फरीदाबाद

मंत्री राजेश नागर ने फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के विकास कार्यों के लिए दिए गए 600 करोड़ रुपए के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इस राशि से शहर में पेयजल की आपूर्ति एवं सीवरज व्यवस्था और सड़क नेटवर्क को मज़बूत किया जाएगा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- March 18th 2025 05:06 PM
मंत्री राजेश नागर ने बजट को बताया सुखद, जताई उम्मीद- मेट्रो के जरिए पलवल और गुरुग्राम से जुड़ेगा फरीदाबाद

मंत्री राजेश नागर ने बजट को बताया सुखद, जताई उम्मीद- मेट्रो के जरिए पलवल और गुरुग्राम से जुड़ेगा फरीदाबाद

फरीदाबाद: हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश बजट 2025 में फरीदाबाद के लिए की गई घोषणाओं की सराहना की है। 

उन्होंने आज यानी 18 मार्च को फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के विकास कार्यों के लिए दिए गए 600 करोड़ रुपए के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इस राशि से शहर में पेयजल की आपूर्ति एवं सीवरज व्यवस्था और सड़क नेटवर्क को मज़बूत किया जाएगा। इसके साथ ही सीईटीपी की स्थापना की जाएगी जिसमें सीवेरज के पानी का ट्रीटमेंट किया जाएगा।    


नागर ने कहा कि बजट में फरीदाबाद के लिए कुल 11 घोषणाएं की गई हैं। जिनके जरिए शहर के बुनियादी ढांचे के विकास, किसान, महिलाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल पर विशेष ध्यान दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि अब फरीदाबाद मेट्रो रेल के जरिए गुरुग्राम और पलवल से भी जुड़ेगा। इसके लिए बल्लभगढ़ से पलवल तक और बाटा चौक फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो के एक्सटेंशन को मंजूरी देने का भी उन्होंने स्वागत किया। इस बजट में किसानों के हित में भी कई घोषणाएं की गई हैं। इसके साथ साथ सूरजकुंड मेला अब साल में दो बार आयोजित किया जाएगा। नागर ने कहा कि यह बजट हरियाणा वासियों के लिए मनभावन है और खुशियों की सौगात लेकर आया है। उन्होंने कहा कि इससे बजट राशि मिलने से विकास में तेज़ी आएगी और नागरिकों को बहुत लाभ मिलेगा।

राज्यमंत्री ने कहा कि फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 12 में से 6 मांगों को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हरियाणा तेज़ी से तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि बजट में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे बाहर से नौकरी पर आने वाली महिलाओं को राहत मिलेगी। सरकारी अस्पताल में अत्याधुनिक मातृत्व - शिशुत्व केंद्र स्थापना की घोषणा भी बजट में की गई है। इसके अलावा अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी निर्माण होगा। लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध होगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बल्लभगढ में नया बस स्टैंड बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया। इससे बल्लभगढ़ से सफर करने वाले हज़ारों यात्रियों को फायदा होगा। मॉडल संस्कृति स्कूल में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्पोर्ट्स की स्थापना की जाएगी जिससे छात्रों को आरम्भ से ही खेलों से जोड़ा जाएगा।

नागर ने कहा कि फरीदाबाद में किसानों के लिए बीज प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना होगी। इससे किसान उच्च स्तर का बीज सही दामों पर खरीद सकेंगे। फरीदाबाद में बागवानी मिशन की शुरुआत भी एक नई सौगात है

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK