बहादुरगढ़: बाईपास पर स्थित बालोर गांव के खेतों में अवैध रूप से बनाई गई पीवीसी मार्केट में शनिवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते यहां करीब 45 गोदाम आग की चपेट में आ गए। लाखों रूपये का माल जलकर राख हो गया. इतना ही नहीं यहां रहने वाले मजदूरों का रोजमर्रा का सामान भी जलकर कर राख हो गया।
दरअसल, दिल्ली में प्रतिबंध लगने के बाद वर्ष 2019 में प्लास्टिक व्यापारियों ने बहादुरगढ़ का रुख किया था। देखते ही देखते बहादुरगढ़ के कई गांवों तक यह कारोबार फैल गया। यहां बहादुरगढ़ बाईपास पर गांव बालोर के खेतों में भी एक अवैध मार्केट हैं, जहां तकरीबन 45 गोदाम थे। प्लास्टिक, पॉलीथिन, रबड़, कपड़ा आदि कबाड़ यहां इकट्ठा किया जाता था।
शनिवार की सुबह अचानक यहां आग लग गई। हवा के साथ आग तेजी से फैलती चली गई। यहां मौजूद बिहार मूल के परिवारों ने अपनी झुग्गियों से भाग कर अपनी जान बचाई। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती, आग पूरी तरह से भड़क चुकी थी। आसमान में काला धुआं छा गया। आग के बीच धमाके भी हुए। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
बता दें कि बहादुरगढ इलाके में पहले भी कई बार अवैध पीवीसी मार्केट में आग लग चुकी है। अधिकारियों द्वारा लगातार इन मार्केट को हटाने के दावे किए जाते रहे हैं लेकिन ये दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं।
- PTC NEWS