कैथल: नए साल के पहले दिन ही ज़िले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. कुरुक्षेत्र के गांव बोड़ा से 17 श्रद्धालु राजस्थान के गोगामेड़ी में माथा टेकने गए थे, आते वक्त कलायत के पास कर पिकअप चालक की आंख लग गई और सड़क पर खड़े एक ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में 49 वर्षीय शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल लाया गया है. हादसा कलायत के गांव बाता और कैलरम के पास हुआ है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को इसकी खबर दी । परिजनों के मुताबिक उनके 17 लोग 2 दिन पहले गोगामेड़ी से माथा टेकने गए थे. आते वक्त ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ. फिलहाल घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर ने सड़क पर अपना ट्रक खड़ा किया हुआ था जबकि इंडिकेटर बंद थे इसीलिए सवारी से भरी पिकअप गाड़ी को ट्रक नहीं दिखा और यह हादसा हो गया. परिजनों की शिकायत पर आरोपित ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।