पंचकूला के बरवाला में बड़ा हादसा, बेसमेंट की खुदाई के दौरान पांच मजदूर दबे, एक की हालत गंभीर !
मिली जानकारी के मुताबिक बरवाला इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 2 में 337 प्लाट में खोदाई का काम चल रहा था कि तभी मिट्टी खिसक गई, हादसे में पांच मजदूर दब गए। दबे पांच मजदूरों में तीन महिलाएं हैं। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं और पिछले दो महीने से बरवाला में बन रहे मकान में रह कर काम कर रहे थे। सभी मजदूर 15 फुट नीचे जाकर जमीन को प्लेन किए जाने का काम कर रहे थे कि तभी ये बड़ा हादसा हो गया.
घायल 4 मजदूर को लगभग एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया जिसके बाद सभी को पंचकूला जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.
- With inputs from our correspondent