Sat, Jan 11, 2025
Whatsapp

कैंटर का संतुलन बिगड़ने से बड़ा हादसा, दीवार से जा टकराया कैंटर, ड्राइवर-क्लीनर की मौत !

हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर और क्लीनर केबिन में बुरी तरह फंस गए। इस दौरान क्लीनर दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक यश दो घंटे तक फंसा रहा और उसने भी आखिर में दम तोड़ दिया

Reported by:  Namandeep Singh  Edited by:  Baishali -- January 11th 2025 03:07 PM
कैंटर का संतुलन बिगड़ने से बड़ा हादसा, दीवार से जा टकराया कैंटर, ड्राइवर-क्लीनर की मौत !

कैंटर का संतुलन बिगड़ने से बड़ा हादसा, दीवार से जा टकराया कैंटर, ड्राइवर-क्लीनर की मौत !

करनाल:  मेरठ रोड पर एक कैंटर का संतुलन बिगड़ने से बड़ा हादसा पेश आया है. कैंटर सड़क किनारे दीवार से जा टकराया। इस हादसे में कैंटर के ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। हादसे की वजह ट्रैक्टर के पीछे बंधी दो ट्रॉलियां बताई जा रही हैं।

 


हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर और क्लीनर केबिन में बुरी तरह फंस गए। इस दौरान क्लीनर दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक यश दो घंटे तक फंसा रहा और उसने भी आखिर में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के करीब 2 घंटे बाद हाइड्रा की मदद से केबिन को खोला गया और दोनों को बाहर निकाला गया।

 

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर करनाल रात को मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया था। दोपहर बाद दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिए है। वहीं परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

मृतक ड्राइवर की पहचान यश वासी मेरठ और क्लीनर की पहचान दिलशाद निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दोनों ही कल दोपहर को राजपुरा से चावाल लोड करके गाजियाबाद के लिए निकले थे। लेकिन जैसे ही वह करनाल के मेरठ रोड पर पहुंचे तो दोनों की हादसे में मौत हो गई। दोनों ही युवक शादीशुदा थे। दोनों अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। इनकी मौत के बाद परिवार पर दूखों का पहड़ा टूट गया।

 

 

 

रात को हादसे के समय मौके पर मौजूद राहगीर राजबीर, सोनू व अशोक ने बताया कि केंटर के अंदर बोरियां लदी हुई थी। मेरठ रोड पर ट्रालियों की वजह से केंटर दीवार से जा टकराया। हादसे में ड्राइवर ने मौके पर दम तोड़ दिया और क्लीनर उसी में फंस गया। हादसा करीब रात साढ़े 10 बजे हुआ लेकिन साढ़े 12 बजे तक भी हाइड्रा मौके पर नहीं पहुंची। हाइड्रा मशीन अगर मौके पर पहुंच जाती तो घायल क्लीनर को बाहर निकाला जा सकता था और उसको बचाया जा सकता था। वहीं पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाइड्रा जाम में फंसी हुई है, उसकी वजह से हाइड्रा लगाई हुई थी।

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों में गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर डबल ट्राली लेकर चल रहा था उसकी वजह से हादसा हो गया। लोगों ने कहा कि ऐसे ट्रैक्टर च के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जो लापरवाही बरतते है। पुलिस नाको पर डबल ट्राली वाले ट्रैक्टर चालक आसानी से निकल जाते है जबकि अन्य वाहनों के कागजात न होने पर चालान काट दिया जाता है।

पुलिस जुटी जांच में

 

सदर थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आज दोपहर बाद शवों का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिए गए है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK