Sat, Jan 4, 2025
Whatsapp

महेन्द्रगढ़ पुलिस ने पुख्ता की नए साल की तैयारियां, नियम तोड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई !

पुलिस ने नशे में रेसिंग करने और हुड़दंग बाजी करके शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली है। ऊंची आवाज में डीजे बजाने वालों पर भी पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी

Reported by:  Nitin Sharma  Edited by:  Baishali -- December 31st 2024 04:40 PM
महेन्द्रगढ़ पुलिस ने पुख्ता की नए साल की तैयारियां, नियम तोड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई !

महेन्द्रगढ़ पुलिस ने पुख्ता की नए साल की तैयारियां, नियम तोड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई !

महेंद्रगढ़: जिले में नव वर्ष 2025 के स्वागत में किसी भी प्रकार की आतिशबाजी करने, नशे में रेसिंग करने और हुड़दंग बाजी करके शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली है। ऊंची आवाज में डीजे बजाने वालों पर भी पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी।



डीएसपीसुरेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सभी थाना व चौकी प्रभारी को इसकेलिए निर्देश दे दिए हैं। इस तरह से शांति भंग करने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफकार्रवाई के लिए अलग-अलग स्थान पर नाके बंदी करके चेकिंग की जाएगी। नव वर्ष 2025 के आगमन पर 31 दिसंबर 2024 की रात्रि को आम जन द्वारा नव वर्ष उत्सव मनाने के मध्य नजर कानूनएवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गएहैं। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी को भीनिर्देश दिए गए हैं।


असामाजिक तत्वों की प्रत्येक गतिविधियों पर पुलिस की विशेष पैनी नजर रहेगी। उन्होंने नागरिकों को नएसाल के जश्न के दौरान यातायात नियमों का सख्ती  से पालन करने की सलाह देते हुए कहा है कि नशेमें गाड़ी चलाने, स्टंट करने और स्पीडिंग करने जिग-जग ड्राइविंग और खतरनाक ड्राइविंगकरने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ हीखुफिया तंत्र एवं साधे कपड़ों में पुलिस कर्मचारी व महिला पुलिस कर्मचारियों कीविशेष टीमें अलग-अलग इलाकों में निगरानियां रखेंगे.

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK