नवी मुंबई से पुलिस ने 8 बांग्लादेशी किए गिरफ्तार, अवैध तरीके से रह रहे थे आरोपी
ब्यूरोः भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी है। इसी दौरान महाराष्ट्र की नवी मुंबई में आठ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। खुफिया सूचना के आधार पर नवी मुंबई पुलिस की मानव तस्कर विरोधी सेल ने बेलापुर इलाके में शहबाज मार्केट की एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में छापेमारी की।
छापेमारी में 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार
नवी मुंबई पुलिस की इस छापेमारी में 20 से 40 वर्ष के बीच के 5 बांग्लादेशी महिलाओं और 3 पुरुषों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी उम्र 20 से 40 साल के बीच थी। ये सभी बांग्लादेशी पिछले 4 वर्षों से भारत में अवैध तरीके से रह रहे थे।
विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने कहा कि 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि CAA के प्रावधानों के मुताबिक 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिम प्रवासियों को ही इसके जरिए भारत की नागरिकता मिल पाएगी।
-