Tue, Jan 7, 2025
Whatsapp

खनौरी बॉर्डर और टोहाना में किसानों की महापंचायत हुई शुरू, खनौरी में डल्लेवाल किसानों को करेंगे संबोधित

खनौरी में किसान नेता डल्लेवाल आज मंच पर आकर खुद किसानों को संबोधित करेंगे जबकि टोहाना में भी किसानों की महापंचायत शुरू हो चुकी है. संभावना है कि आज कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है

Reported by:  Sunil Pawar/Satish Arora  Edited by:  Baishali -- January 04th 2025 12:40 PM
खनौरी बॉर्डर और टोहाना में किसानों की महापंचायत हुई शुरू, खनौरी में डल्लेवाल किसानों को करेंगे संबोधित

खनौरी बॉर्डर और टोहाना में किसानों की महापंचायत हुई शुरू, खनौरी में डल्लेवाल किसानों को करेंगे संबोधित

जींद/टोहाना: खनौरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत शुरू हो चुकी है, किसान नेता जगजीत डल्लेवाल कुछ ही देर में लोगों को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि उन्होंने देशभर के किसानों से खनोरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की थी और इसके बाबत वीडियो भी जारी किया था। डल्लेवाल खुद मंच पर जाकर किसानों को संबोधित करेंगे।


हरियाणा पुलिस की व्यवस्था भी चाक-चौबंद 

वही महापंचायत को देखते हुए हरियाणा पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क है और समूचे जींद को हाई अलर्ट पर डाला गया है. जिले में BNS की धारा 163 लागू कर दी गई है। जबकि बॉर्डर पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कुल 21 कंपनियां तैनात की गई है. इतना ही नहीं किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए 21 डीएसपी भी ड्यूटी पर तैनात हैं. प्रदेश पुलिस ने नरवाना से गढ़ी और पंजाब जाने वाले रास्ते को भी फिलहाल बंद रखा है. महापंचायत के बाद दिल्ली कूच करने की कोशिश पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।


किसानों का पहुंचना जारी है

इस बीच डल्लेवाल के संबोधन से पहले किसानों का पहुंचना शुरू हो चुका है. आपको बता दें कि 17 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में इस बाबत सुनवाई हुई थी जिसमें कोर्ट ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर कहा था कि पंजाब सरकार को कुछ करना चाहिए क्योंकि डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर भावनाएं जुड़ी हुई हैं, और इसमें ढिलाई कतई बरती नहीं जा सकती, ऐसे में पंजाब सरकार को हालात संभालने होंगे।

टोहाना में भी किसानों की महापंचायत शुरू हुई

इस बीच टोहाना में भी किसानों की महापंचायत शुरू हो चुकी है. हालांकि इस दौरान एक बुरी खबर भी आई कि पंजाब के उगराहां गुट के चार  किसानों की सड़क हादसे में मौत हो गई, वे सभी इस महापंचायत में आ रहे थे. ऐसे में महापंचायत में सबसे पहले उन किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया.

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK