Fri, Jan 3, 2025
Whatsapp

अलग-अलग आगजनी की घटनाओं से लाखों का नुकसान !

पीड़ित लखविंदर ने बताया कि दो-तीन लड़के उनके मशरूम फार्म के पास पटाखे चला रहे थे इन्हें रोकने के लिए भी मना किया लेकिन वह गुस्से में आ गए और पटाखे मशरूम फार्म की तरफ छोड़ दिए जिससे आग लग गई

Reported by:  Ashok Yadav  Edited by:  Baishali -- November 02nd 2024 05:41 PM
अलग-अलग आगजनी की घटनाओं से लाखों का नुकसान !

अलग-अलग आगजनी की घटनाओं से लाखों का नुकसान !

कुरुक्षेत्र : पिहोवा के गांव में अलग- अलग आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया.  सरस्वती खेड़ा भट्ट माजरा में मशरूम के खेत  में दिवाली के पटाखे से लगी आग से काफी नुकसान हुआ.  सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची जिसके बाद आग बुझाने की कोशिश की गई ।


पीड़ित लखविंदर ने बताया कि दो-तीन लड़के उनके मशरूम फार्म के पास पटाखे चला रहे थे इन्हें रोकने के लिए भी मना किया और कहा भी कि पराली में आग लग सकती है मगर वह गुस्से में आ गए और उसके बाद दूर से पटाखे मशरूम फार्म  की तरफ छोड़ दिए जिससे आग लग गई. 

 लखविंदर के मुताबिक आग बुझाने के चक्कर में वह खुद भी झुलस गया और इस में उसका लाखों रुपए का   मशरूम फार्म   हाउस का सामान जलकर राख हो गया 1 महीने बाद ही इन   मशरूम फार्म  से लाखों रुपए की मशरूम निकलनी थी मगर वह सब जलकर राख हो गया पीड़ित लखविंदर ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं सरकार से मदद की मांग की. 

वहीं दूसरी और पेहवा में बिजली की ढीली तारों की वजह से शार्ट  सर्किट की वजह से खेलों में रखी पराली  में भयंकर आग लग गई.किसानों का गुस्सा था कि सरकार किसानों को पराली  भी नहीं जलाने  दे रही अब उनकी शार्ट  सर्किट से पराली खेतों में रखे हुए  बंडल जलकर राख हो गए

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK