रिटा. जज ललित बत्रा बने हरियाणा मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष, 14 महीनों के इंतज़ार के बाद आयोग में हुई नियुक्तियां, हाईकोर्ट से लग चुकी है फटकार !
चंडीगढ़: हरियाणा को महीनों के इंतज़ार के बाद मानवाधिकार आयोग
का अध्यक्ष आखिरकार मिल गया. सरकार ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ललित बत्रा को
हरियाणा मानवाधिकार आयोग का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. साथ में जो दो सदस्य और
बनाए जाने थे उनके लिए भी नियुक्ति हो गई है. रिटायर्ड जिला व सत्र न्यायाधीश
कुलदीप जैन और अधिवक्ता दीप भाटिया को सदस्य नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि
दीप भाटिया दूसरी बार आयोग के सदस्य बने हैं.
सरकार की ओर से गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस बाबत आदेश जारी
किए हैं.
गौरतलब है कि हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन व दो सदस्यों
के पद पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से खाली पड़े हुए थे. 19
महीनों से चेयरमैन का पद खाली थी जबकि 14 महीने
से इसमें कोई सदस्य भी नहीं था. ऐसे में आम जन को अपनी समस्याओं को लेकर खासी
दिक्कतें हो रही थी. इस पर सुनवाई करते हुए
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार भी लगाई थी. साथ ही इन
नियुक्तियों को लेकर 28 नवंबर की डेडलाइन तक दी गई थी.
- With inputs from our correspondent