Mon, Apr 28, 2025
Whatsapp

कुमारी सैलजा का बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप- भाजपा ने हमेशा ही जनता को धर्म और जाति के नाम पर किया है गुमराह !

कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि भाजपा शुरू से ही लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटती आ रही है, धर्म और जाति के नाम पर ही लोगों को गुमराह कर सत्ता तक पहुंची है, झूठे वायदों के सिवाय कुछ नहीं किया

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- April 15th 2025 02:20 PM -- Updated: April 15th 2025 02:22 PM
कुमारी सैलजा का बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप- भाजपा ने हमेशा ही जनता को धर्म और जाति के नाम पर किया है गुमराह !

कुमारी सैलजा का बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप- भाजपा ने हमेशा ही जनता को धर्म और जाति के नाम पर किया है गुमराह !

ब्यूरो: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा ने सदैव जनता को धर्म, जाति के नाम पर गुमराह किया है और झूठे वायदे कर सत्ता हासिल की है पर आज भाजपा सरकार जनता से किए गए वायदों से मुकर रही है, न महिलाओं को लक्ष्मी योजना के तहत कोई सम्मान मिला है, युवाओं को रोजगार देने के नाम पर पहले से ही लगे एचकेआरएन के तहत लगे युवाओं से नौकरी छीनी जा रही है, मंहगाई सातवें आसमान है, बेरोजगारी के चलते प्रदेश में नशे का धंधा और अपराध बढ़ रहे हैं, विकास के नाम पर केवल घोषणाएं ही है, धरातल पर कुछ भी नहीं है, आज जनता भाजपा को सत्ता सौंपकर स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है।


कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि भाजपा शुरू से ही लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटती आ रही है, धर्म और जाति के नाम पर ही लोगों को गुमराह कर सत्ता तक पहुंची है, झूठे वायदों के सिवाय कुछ नहीं किया, जुमलेबाज सरकार अपना कोई भी वायदा और जनता से किया संकल्प पूरा नहीं कर पाई है। महिलाओं के खाते में 2100 रुपये प्रति माह डालने की बात कही थी पर बजट में इसका कोई जिक्र तक नहीं है, इस घोषणा को भाजपा सरकार ने पानी पिला दिया है। रोजगार देने की बात करने और एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा गारंटी देने वाली इस सरकार ने नौकरी देना तो दूूर एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है। बेरोजगारी चरम पर है, बेरोजगारी के कारण ही नशा बढ़ रहा है, युवाओं की मौत हो रही है घर के घर बर्बाद हो रहे है, अपराध बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। भाजपा सरकार ने जनता से जो भी वायदा किया है उसे पूरा करना चाहिए।

छोटी मछलियों को पकड़ने से खत्म नहीं होगा नशा- सैलजा

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर कहा कि छोटी मछलियों को पकड़ने से नशा खत्म नहीं होगा। सरकार ने सामाजिक संस्थाओं को दी जाने वाली राशि पर भी जीएसटी लगा दिया है। इस मौके पर सांसद कुमारी सैलजा व विधायक शीशपाल केहरवाला को सभा द्वारा यादगार चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संदीप नेहरा, वीरभान मेहता, पूर्व सरपंच सतेंद्र जीत सोनी, सभा के उपाध्यक्ष सुरेश जोरसिया, महेश झोरड़, ओम प्रकाश लुहानी, अश्वनी नूना, मनोहर खनगवाल, जगसीर सिंह मिठडी, मनदीप शेरगिल, धर्मपाल खोखर,मनदीप राजू, गुरसेवक सिंह, गुरपाल सिंह सरां आदि मौजूद रहे।

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK