Mon, Jan 20, 2025
Whatsapp

किसान मोर्चा ने किया ऐलान, 26 जनवरी को करेंगे देशव्यापी ट्रैक्टर मार्च

26 जनवरी को ट्रैक्टर बीजेपी MLA, मंत्रियों के घरों और बीजेपी कार्यालयों के सामने खड़े होंगे, साथ में बड़े कॉर्पोरेट के माल के सामने भी किसान 12:00. से 1.30 बजे तक ट्रैक्टर खड़े करेंगे

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- January 20th 2025 03:21 PM
किसान मोर्चा ने किया ऐलान, 26 जनवरी को करेंगे देशव्यापी ट्रैक्टर मार्च

किसान मोर्चा ने किया ऐलान, 26 जनवरी को करेंगे देशव्यापी ट्रैक्टर मार्च

ब्यूरो:  किसानी मांगों को लेकर पिछले 11 महीने 8 दिनों से शंभू बॉर्डर पर संघर्ष कर रहे किसान आंदोलन 2 पर बैठे किसान मज़दूर मोर्चा ने आज शंभू मोर्चा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया और देश को संबोधित करते हुए किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं ने 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च करने का ऐलान किया।



उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर बीजेपी MLA, मंत्रियों के घरों और बीजेपी कार्यालयों के सामने खड़े होंगे, साथ में बड़े कॉर्पोरेट के माल के सामने भी किसान 12:00. से 1.30 बजे तक ट्रैक्टर खड़े करेंगे। 

21 जनवरी को दिल्ली कूच करने वाले 101 किसानों के चौथे जत्थे पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 14 फरवरी को मीटिंग के बुलावे के मद्देनजर इस जत्थे को 26 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि डल्लेवाल साहिब की सेहत को देखते हुए वह सरकार से मांग करते हैं कि 14 फरवरी की जो मीटिंग चंडीगढ़ में प्रस्तावित है, उसका समय और स्थान बदलकर बदल कर सरकार मीटिंग जल्द से जल्द बुलाए और यह मीटिंग दिल्ली में की जाए क्योंकि यह मांगे पूरे देश भर के किसानों की मांगे हैं तो इसके लिए अगर मीटिंग दिल्ली में हो वह ही उचित रहेगा।

किसानी मांगों और संघर्ष की मजबूती के संदर्भ में KMM ने SKM NP, BKU सिद्धपुर और सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता करते हुए उनसे अनुरोध किया कि आपने मेडिकल फीड ली है और डॉक्टर स्वयमान सिंह खैरा की मेडिकल एडवाइस के तहत सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल जी अब अच्छा पोषक अहार के साथ खान पान ले, और जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो।

साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि कल 21/01/25 के किसानों के ट्रैक्टर ट्राली शंभू मोर्चे पर आने शुरू हो जाएंगे और 29 जनवरी को पंजाब के माझा क्षेत्र से किसानों का ट्रैक्टर ट्रालियों का बड़ा जत्था शंभू बॉर्डर पर पहुंचेगा। 

इस मौके पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, मनजीत सिंह राय, जसविंदर सिंह लोंगोवाल, तेजवीर सिंह पंजोखरा साहिब, जंग सिंह, बलवंत सिंह बेहरामके, मलकीत सिंह गुलामीवाला, सुरजीत सिंह फूल, बलकार सिंह बैंस, गुरअमनीत सिंह मांगट, साब सिंह मौजूद रहे। 

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK