पूर्व सीएम हुड्डा पर किरण चौधरी के ताबड़तोड़ ज़ुबानी हमले, दिल्ली चुनावों में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम ना होने पर कसा तगड़ा तंज !
भिवानी: पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से 36 का आँकड़ा रखने वाली राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भिवानी में आज बातों ही बातों में हुड्डा पर ताबड़तोड़ आरोप लगा दिए। किरण चौधरी ने कहा कि हुड्डा की हकीक़त सभी को पता चल चुकी है। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने बहुत कमाया, सरकारी कोठी ख़ाली कर देते तो बदनामी ना होती।
गौरतलब
है कि दिल्ली की राजनीति छोड़कर 2005
में किरण चौधरी हरियाणा आईं थी। तब से लेकर आज तक किरण चौधरी व भूपेन्द्र
सिंह हुड्डा के आपसी मतभेद किसी से छुपे नहीं है। किरण चौधरी ने पिछले साल
कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा, पर ये आपसी जंग कम होने के
बजाय बढ़ती गई। किरण चौधरी सत्ता में काबिज हो गई और हुड्डा इस बार भी अपना
वर्चस्व कायम करने में कामयाब न हो सके और प्रदेश की सत्ता आते आते रह गई और
कांग्रेस चुनाव हार गई. ऐसे में किरण अब हुड्डा पर पहले से भी ज़्यादा हमलावर है।
भिवानी
में आज अपनी कोठी पर किरण चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा का दिल्ली चुनाव
में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम ना होने पर चुटकी ली। किरण चौधरी ने कहा कि अब
कांग्रेस आलाकमान को भी पता चल गया है कि अब ये (हुड्डा) स्टार तो रहे नहीं, प्रचार क्या करेंगे। किरण ने तो
आज यहां तक कह डाला कि लोग इनकी (हुड्डा) शक्ल तक नहीं देखना चाहते। ऐसे में
हुड्डा जहां भी जाएँगे, उल्टा ही होगा, यानी हार ही होगी।
वहीं
हुड्डा द्वारा चंडीगढ़ में नेता प्रतिपक्ष की सरकारी कोठी ख़ाली ना करने पर किरण
चौधरी ने बातों ही बातों में बड़े आरोप लगाते हुए हुड्डा को नसीहत भी दे डाली। किरण चौधरी ने कहा कि भगवान का दिया हुड्डा के
पास बहुत है और सरकार में रहते बहुत कमाया भी है। ऐसे में अच्छा होता वो सरकार
कोठी ख़ाली कर देते तो इतनी बदनामी ना होती।
हुड्डा
के साथ एक पार्टी में रहते किरण चौधरी भूपेन्द्र हुड्डा पर हमलावर रहती थी। पर अब
हुड्डा की लगातार हार और किरण सत्ता में हैं। ऐसे में हुड्डा पर किरण के हमले और
ज़्यादा व और करारे हो गए हैं।
- With inputs from our correspondent