Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नून ने 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की दी धमकी, देखें Video

प्रतिबंधित सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नून ने एक नया वीडियो जारी कर सिखों से आग्रह किया है कि वे 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रा न करें, क्योंकि इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- November 05th 2023 12:44 PM
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नून ने 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की दी धमकी, देखें Video

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नून ने 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की दी धमकी, देखें Video

ब्यूरो : प्रतिबंधित सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नून ने एक नया वीडियो जारी कर सिखों से आग्रह किया है कि वे 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रा न करें, क्योंकि इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि 19 नवंबर को एयर इंडिया को परिचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

पन्नून ने कहा "हम सिख लोगों से एयर इंडिया से यात्रा न करने के लिए कह रहे हैं। 19 नवंबर से वैश्विक नाकाबंदी होगी। एयर इंडिया को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिख लोग, 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से यात्रा न करें। आपका जीवन ख़तरे में पड़ सकता है,"।


पन्नून के मुताबिक, दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट 19 नवंबर को बंद रहेगा और इसका नाम बदल दिया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच उसी दिन होगा। उन्होंने कहा, "नवंबर में यह वही दिन है जिस दिन वर्ल्ड टेरर कप का फाइनल मैच खेला जाएगा।"

उन्होंने आगे कहा, "जब पंजाब आजाद होगा तब इस हवाई अड्डे का नाम शहीद बेअंत सिंह, शहीद सतवंत सिंह खालिस्तान हवाई अड्डा होगा।"

एसएफजे के नेता पन्नून पहले भी धमकियां जारी कर चुके हैं। सितंबर में, उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर की मौत पर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के बीच हिंदू कनाडाई लोगों से देश छोड़ने का आग्रह किया।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK