Thu, Nov 21, 2024
Whatsapp

मशहूर चौरासी मंदिर में कंगना रनौत करवाएंगी शिव जागरण, चुनाव में जीत के लिए मांगी थी मन्नत

कंगना चौरासी मंदिर में भंडारे का आयोजन भी करेंगी और उसके पहले कंगना की पार्टी की मीटिंग लेने की योजना है. इस दौरान वह इलाके के लोगों की समस्याएं सुनेंगी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 06th 2024 01:21 PM
मशहूर चौरासी मंदिर में कंगना रनौत करवाएंगी शिव जागरण, चुनाव में जीत के लिए मांगी थी मन्नत

मशहूर चौरासी मंदिर में कंगना रनौत करवाएंगी शिव जागरण, चुनाव में जीत के लिए मांगी थी मन्नत

ब्यूरो: मंडी लोकसभा सीट से सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार शाम भरमौर के दौरे पर होंगी। कंगना भरमौर के मशहूर चौरासी मंदिर परिसर में शिव नुवाला  यानी शिव जागरण का आयोजन करवा रही हैं. यह नुवाला रात्रि जागरण का होगा यानी रातभर चलेगा. इस दौरान चार पहर में भगवान शिव की पूजा की जाएगी।


प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं के मुताबिक कंगना रनौत ने विधानसभा चुनाव के दौरान चौरासी मंदिर में मन्नत मांगी थी कि अगर चुनाव जीत जाती हैं, तो यहां पर शिव नुवाला का आयोजन करेंगी। आपको बता दें कि कंगना रनौत मंडी सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराकर सांसद बनी हैं। 

इसके बाद कल यानी गुरुवार को कंगना चौरासी मंदिर में भंडारे का आयोजन भी करेंगी और उसके पहले कंगना की पार्टी की मीटिंग लेने की योजना है. इस दौरान वह इलाके के लोगों की समस्याएं सुनेंगी। गौरतलब है कि चंबा जिले का दुर्गम क्षेत्र भरमौर भी मंडी संसदीय क्षेत्र के अधीन आता है।

लोकसभा चुनाव के दौरान भी कंगना रनोट ने पारंपरिक परिधान पहनकर चौरासी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। सांसद बनने के बाद अब पहली बार कंगना चौरासी मंदिर पहुंचेंगी। ऐसे में भाजपा के तमाम कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।

लोकसभा चुनाव के दौरान चौरासी मंदिर में दर्शन करतीं कंगना रनौत (फाइल फोटो)

मिली जानकारी के मुताबिक कंगना शाम 5 बजे तक भरमौर पहुंचेंगी। रात 9 बजे कंगना शिवा नुवाला पूजन में शिरकत करेंगी। उसके बाद भरमौर में ही कंगना का रात्रि ठहराव होने की योजना है. दरअसल चुनाव जीतने के बाद कंगना पहली बार भरमौर आ रही हैं। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता आयोजन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते. 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK