पानीपत में जेजेपी नेता रविंद्र मीणा की गोली मार कर हत्या, पंचायत में शामिल होने जा रहे थे रविंद्र मिन्ना, आरोपी फ़रार !
पानीपत में गोली मारकर जेजेपी नेता रविन्द्र मिन्ना की हत्या कर दी गयी।हमलावर ने जेजेपी नेता के माथे पर गोली मारी, रविन्द्र के साथ परिवार के दो सदस्यों को गोली मारी गयी जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गम्भीर अवस्था बताई जा रही है।
बीच पंचायत में मारी गोली
विकास नगर के लोगों ने जानकारी देते बताया कि हमलावर स्कूटी पर सवार होकर आया था और विकास नगर की गली नंबर 2 में किसी मामले को लेकर पंचायत चल रही थी। जेजेपी नेता रविंद्र मिन्ना भी इस पंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे थे जैसे ही रविंद्र मिनन्ना गाड़ी से नीचे उतरे हमलावर ने रविंद्र के माथे में गोली मार दी, इसके बाद हमलावर ने एक के बाद एक रविंद्र के परिवार के एक सदस्य और उसके दोस्त को भी भरी पंचायत में गोली मार दी और हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।
पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
जेजेपी नेता रविंद्र मिन्ना सोनीपत जिले के जागसी गांव के रहने वाले थे गांव में विवाद होने के बाद रवींद्र पानीपत के विकास नगर में परिवार के साथ रह रहे थे। इस विवाद के पीछे गांव के ही कुछ लोगो के साथ विवाद बताया जा रहा है।
हमलावर जेजेपी नेता रविंद्र मिन्ना के गांव जागसी का रहने वाला
मृतक रविंद्र मिन्ना के परिजनों की माने तो हमलावर गांव जागसी का ही रहने वाला बताया जा रहा है जो उन्हें अच्छी तरह से जानता था जिनके साथ उनका गांव में विवाद चल रहा था।
जननायक जनता पार्टी में दिग्विजय चौटाला के करीबी थे रविंद्र मिन्ना
रविंद्र मिन्ना लंबे समय से जननायक जनता पार्टी में शामिल रहे जननायक जनता पार्टी ने पानीपत ग्रामीण विधानसभा की सीट पर उन्हें टिकट भी दिया था हालांकि डॉक्यूमेंट पूरे न होने की वजह से रविंद्र चुनाव नहीं लड़ पाए थे।
वारदात के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही एसपी लोकेंद्र सिंह डीएसपी सुरेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। मामला हाई प्रोफाइल था इसलिए पुलिस इस मामले में काम ही बोलते नजर आई डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि विकास नगर में गोलियां चली और रविंद्र के माथे पर गोली लगी जिसमें उनकी मौत हो गई।
- With inputs from our correspondent