दादरी से चंडीगढ़-हरिद्वार-रोहतक जाना होगा आसान, स्टेट हाईवे दादरी-रोहतक रोड के फिरेंगे दिन !
चरखी दादरी: दादरी-रोहतक मुख्य मार्ग को प्रदेश सरकार द्वारा स्टेट हाईवे का दर्जा दे दिया है, जिसके बाद अब इस खस्ताहाल मार्ग को नवीनीकरण किया जाएगा। करीब 7 सालों बाद सरकार द्वारा रोड निर्माण की मंजूरी दी है और लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 54 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रोड नवीनीकरण के लिए टेंडर लगा दिया। विभाग की मानें तो इस रोड का निर्माण इसी वर्ष के मार्च माह में शुरू होने की उम्मीद है।
बता दें कि चरखी दादरी से रोहतक जाने वाली सड़क खस्ताहाल में है। टूटी सड़क के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इस सड़क के दिन बदलने वाले है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 25 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 54 करोड़ रुपये के टेंडर आमंत्रित किए हैं।
इस रोड का निर्माण होने से रोहतक, चंडीगढ़, हरिद्वार इत्यादि के लिए सफर आसान बन जाएगा। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि करीब 25 किलोमीटर खेरड़ी गांव तक 7 मीटर चौड़ा रोड बनेगा। वहीं गांवों में इसकी चौड़ाई तीन मीटर बढ़ाकर 10 मीटर तक किया जाएगा। इसके लिए साइडों में ब्लॉक लगाए जाएंगे व नालों का भी निर्माण होगा।
उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। टेंडर 14 जनवरी से खोले गए हैं और 7 फरवरी शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। करीब 25 किलोमीटर लंबे इस सड़कमार्ग के लिए 54 करोड़ 67 लाख 41 हजार रुपए के टेंडर आमंत्रित किए हैं। एक्सईएन ने बताया कि आगामी मार्च माह तक इसके निर्माण कार्य को शुरू करवाने का उनका प्रयास रहेगा।
- With inputs from our correspondent