पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से किया गिरफ्तार
ब्यूरो : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बताया जा रहा है कि ये ऑपरेशन पाकिस्तान रेंजर्स ने किया है। जब इमरान अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पेश होने के लिए उच्च न्यायालय पहुंचे, तो उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वकील फैसल चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है। दूसरी ओर, पीटीआई नेता मुसरत चीमा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वे इमरान खान को मार रहे हैं। उन्होंने इमरान साहब के साथ कुछ किया है।
गिरफ्तारी के बाद बना तनाव
मीडिया रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है कि जानकारी के मुताबिक इमरान की गिरफ्तारी के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। कोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि इमरान खान के वकील और समर्थकों के साथ मारपीट भी की गई है।
#WATCH | Latest visuals from Islamabad High Court, Pakistan show heavy deployment of security officials
Former Pakistan PM & PTI chief Imran Khan has been arrested from outside the Islamabad High Court. https://t.co/tYhXnLjkt2 pic.twitter.com/g3MkXjQq7z — ANI (@ANI) May 9, 2023
इस मामले में गिरफ्तारी की गई है
इस्लामाबाद के आईजी ने एक बयान में कहा है कि इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है। इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि धारा 144 लगा दी गई है। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
Former Pakistan PM & PTI chief Imran Khan has been arrested from outside the Islamabad High Court (IHC) by Rangers, reports Pakistan's Dawn News pic.twitter.com/FHFTw3wUbr — ANI (@ANI) May 9, 2023
पीटीआई ने विरोध करने का ऐलान किया
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई ने पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने लोगों से सड़कों पर उतरने की अपील की है।
गिरफ्तारी से पहले इमरान खान का बयान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कोई केस नहीं है। वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं। बता दें कि इमरान खान को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
"There is no case on me. They want to put me in jail, I am ready for it," said former Pakistan PM and PTI chief Imran Khan before his arrest
(Video source: Imran Khan's Twitter Handle) pic.twitter.com/pH3QblSC0b — ANI (@ANI) May 9, 2023
क्या है अल-कादिर ट्रस्ट केस?
अब सवाल यह है कि अल-कादिर ट्रस्ट मामला आखिर है क्या? दरअसल यह मामला यूनिवर्सिटी का है। आरोप है कि इमरान ने प्रधानमंत्री रहते हुए अवैध रूप से करोड़ों रुपए की जमीन मुहैया कराई। पाकिस्तान की सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाया था कि इमरान और उनकी पत्नी ने गिरफ्तारी के नाम पर उन्हें धमकी दी थी
उसके नाम पर अरबों रुपए की जमीन हड़प ली। बाद में रियाज और उनकी बेटी का ऑडियो भी लीक हुआ था। इसमें इमरान की पत्नी बुशरा बीबी द्वारा पांच कैरेट हीरे की अंगूठी मांगने का मामला सामने आया।
- PTC NEWS