कांग्रेस में हार के कारण जानने के लिए गहन मंथन, 8 को होगी दोबारा मीटिंग
ब्यूरो: हरियाणा विधानसभा चुनाव पराजय की वजहों को जानने के लिए मंगलवार (5 नवंबर) को दिल्ली में 8 सदस्यीय कमेटी की मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता हरियाणा के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने की। करीब डेढ़ घंटे चली मीटिंग में फैसला लिया गया कि 9 नवंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली में दोबारा मीटिंग की जाएगी और इसमें चुनाव हारने वाले 53 नेताओं को बुलाया जाएगा। इन नेताओं से न केवल हार के कारण पूछे जाएंगे, बल्कि इनके सबूत भी मांगे जाएंगे। इन सबूतों का कांग्रेस की लीगल टीम अध्ययन करेगी और अदालत का दरवाजा खटखटाएगी।मीटिंग में कमेटी के चेयरमैन करण सिंह दलाल भी मौजूद रहे।
कमेटी में 5 हारे हुए नेताओं की शामिल किया गया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बनाई कमेटी में करण सिंह दलाल अध्यक्ष हैं जबकि बाकी सदस्यों में पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष केसी भाटिया और नूंह के विधायक आफताब अहमद शामिल हैं। इनमें घरौंडा सीट से उम्मीदवार रहे वीरेंद्र राठौड़, बड़खल से उम्मीदवार रहे विजय प्रताप सिंह, पानीपत सिटी से चुनाव हारे वीरेंद्र बुल्ले शाह, दादरी सीट से उम्मीदवार रहीं डॉ. मनीषा सांगवान और सोनीपत जिले की खरखौदा सीट से चुनाव हारे पूर्व विधायक जयवीर वाल्मीकि शामिल हैं।
- PTC NEWS