Wed, May 7, 2025
Whatsapp

India Covid 19 Update: भारत में कोरोना पसार रहा पैर, बीते 24 घंटे में मिले 774 नए केस, 2 लोगों की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- January 06th 2024 02:53 PM
India Covid 19 Update: भारत में कोरोना पसार रहा पैर, बीते 24 घंटे में मिले 774 नए केस, 2 लोगों की मौत

India Covid 19 Update: भारत में कोरोना पसार रहा पैर, बीते 24 घंटे में मिले 774 नए केस, 2 लोगों की मौत

ब्यूरोः भारत में कोरोना अपने पैर पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 774 ताजा कोविड-19 मामले और 2 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 774 मामलों के साथ कोविड-19 संक्रमण 4,50,17,431 तक पहुंच गया।

इस बीच, भारत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,387 हो गई। इसके अलावा भारत में कुल रिकवरी संख्या 4,44,79,804 है, जिसमें पिछले दिन से 919 रिकवरी की वृद्धि हुई है और प्रकोप के बाद से, भारत ने अब तक कुल 220,67,81,345 कोविड-19 टीकाकरण किया है। इस बीच, दक्षिणी भारत में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए, जिनमें कर्नाटक में 1169 मामले, केरल में 1160, तमिलनाडु में 188 और महाराष्ट्र में 931 कोविड संक्रमण दर्ज किए गए।


भारत में JN.1 सबवेरिएंट उछाल

जेएन.1 सबवेरिएंट में वृद्धि के बाद, 4 जनवरी तक 12 राज्यों से कोविड-19 सब-वेरिएंट जेएन.1 के कुल 619 मामले सामने आए। JN.1 ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का एक प्रकार है जिसे BA.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है। केरल में COVID-19 के JN.1 वैरिएंट का पहला मामला सामने आया।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK