Fri, Mar 28, 2025
Whatsapp

India Corona Case: भारत में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 760 नए केस मिले

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- January 04th 2024 01:40 PM
India Corona Case: भारत में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 760 नए केस मिले

India Corona Case: भारत में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 760 नए केस मिले

ब्यूरोः भारत में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों के भीतर 760 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है। 

देश में कोरोना से 2 मौतें


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 4,423 हो गई है। वहीं, देश में कोरोना से 2 मौतें केरल और कर्नाटक में हुई है, जिसके बाद देश में मरने वालों की संख्या  5,33,373 हो गई है। 

कोरोना के नए वेरिएंट के संख्या हुई 511

वहीं, देश में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के  केसों में संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए वेरिएंट के कुल 511 मामले सामने आए हैं। इस वेरिएंट के सबसे अधिक कर्नाटक में 199 मामले मिले हैं। इसके बाद केरल में 148 मामले, गोवा में 47, गुजरात में 36, महाराष्ट्र में 32, तमिलनाडु में 26, दिल्ली में 15, राजस्थान में चार, तेलंगाना में दो और ओडिशा और हरियाणा में एक-एक मामला सामने आया है।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK