Thu, May 8, 2025
Whatsapp

India Corona Case: भारत में कोरोना से 5 लोगों की मौत, JN.1 वेरिएंट के 511 मामले दर्ज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- January 03rd 2024 03:18 PM
India Corona Case: भारत में कोरोना से 5 लोगों की मौत, JN.1 वेरिएंट के 511 मामले दर्ज

India Corona Case: भारत में कोरोना से 5 लोगों की मौत, JN.1 वेरिएंट के 511 मामले दर्ज

ब्यूरोः भारत में एक बार फिर से कोरोना डराने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी के 602 नए मामले सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस और मौतों के कारण स्वास्थ्य विभाग को फिर से चिंता सताने लगी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 24 घंटे में 602 नए कोरोना केस मिले हैं, जिसके चलते देश सक्रिय मामलों की संख्या 4440 है। इसके साथ देश में 5 लोगों की मौत हुई है।बता दें देश में बीते दिन देश में 573 नए कोरोना मामले सामने आए थे। 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल मामलों की संख्या 4,50,15,136 हो गई। पिछले 24 घंटों में 722 लोग ठीक हुए, जिससे ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 4,44,77,272 हो गई।

देश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के 511 मामले दर्ज

कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के केस भी देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन देश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के 511 मामले सामने आए थे. बता दें ये वेरिएंट अब तक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने फैल चुका है। वहीं,कोरोना के नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा केस केरल में 147 केस और गोवा से 51 केस दर्ज किए गए हैं।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK