Thu, Dec 5, 2024
Whatsapp

दादरी में कांग्रेस नेता पर व्यापारी ने लगाए गुंडों से मारपीट करवाने के सनसनीखेज आरोप, व्यापार मंडल ने दी दादरी बंद की चेतावनी !

चरखी दादरी में व्यापारी के साथ मारपीट की घटना को लेकर व्यापारियों में रोष बना हुआ है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने मंगलवार को व्यापारी से मुलाकात की। इस दौरान पूरे घटनाक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया और घटना की निंदा की

Reported by:  Pradeep Sahu  Edited by:  Baishali -- December 03rd 2024 03:12 PM
दादरी में कांग्रेस नेता पर व्यापारी ने लगाए गुंडों से मारपीट करवाने के सनसनीखेज आरोप, व्यापार मंडल ने दी दादरी बंद की चेतावनी !

दादरी में कांग्रेस नेता पर व्यापारी ने लगाए गुंडों से मारपीट करवाने के सनसनीखेज आरोप, व्यापार मंडल ने दी दादरी बंद की चेतावनी !

चरखी दादरी: कांग्रेस प्रवक्ता व नेता मनीषा सांगवान पर एक व्यापारी ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

 


मिला जानकारी के मुताबिक  दादरी शहर के पुराना झज्जर रोड स्थित भवानी फर्नीचर के मालिक सुनील जांगड़ा द्वारा सिटी पुलिस थाना में शिकायत दी कि कुछ रोज पहले कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान द्वारा वोट नहीं दिलवाने पर व्यापारी सुनील को फोन करके 10 लाख रुपए पैसे वापिस करने की बात कही गई थी जिसकी ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

 

मामला क्या है !

 

शिकायत में बताया कि सोमवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था उस दौरान एक व्यक्ति ग्राहक बनकर उसकी दुकान पर आया और उसके पीछे 10-12 व्यक्ति भी आ गए। उनमें से एक व्यक्ति ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। जब वह दरवाजा खोलने के लिए जाने लगा तो उसे धक्का मारकर अंदर की ओर ले गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

 

 

जब वहां मौजूद वर्कर से उसे छुड़वाने का प्रयास किया तो उसे पिस्तौल दिखाकर धमकाया और कहा कि इसे बेहोशी का इंजेक्शन का देकर बाथरूम में डाल दो। लोग जब उसे मार रहे थे तो उन्होंने मनीषा सांगवान का नाम लिया और कहा कि मनीषा सांगवान की वोट नहीं दिलवाई उनके दस लाख रुपये वापस करो। इस पर सुनील ने बताया कि उसका मनीषा सांगवान से कोई लेनदेन नहीं है। बाद में वो लोग मारपीट कर भाग गए और जाते समय परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए।

 

 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि 24 दिसंबर को मनीषा सांगवान ने उसे फोन पर धमकी दी थी जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को दी है।

 

वहीं सिटी पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा जांच की जाएगी। जांच के बाद ही पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले को लेकर कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान से संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

 

व्यापार मंडल ने दादरी बंद की दी चेतावनी

 

चरखी दादरी में व्यापारी के साथ मारपीट की घटना को लेकर व्यापारियों में रोष बना हुआ है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने मंगलवार को व्यापारी से मुलाकात की। इस दौरान पूरे घटनाक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया और घटना की निंदा की। उसके बाद व्यापार मंडल संयोजक रविंद्र गुप्ता की अगुवाई  में सिटी पुलिस थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. 

 

 

 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK