Mon, Jan 20, 2025
Whatsapp

HSGPC चुनाव: कायमपुरी और झींडा की पार्टी के उम्मीदवारों का रहा दबदबा !

प्रदेश में पहली बार HSGMC के चुनाव हुए हैं।यह कमेटी 2014 में वजूद में आई थी, हरियाणा के गुरुद्वारों के अलग प्रबंधन को लेकर इस कमेटी का संघर्ष सितंबर 2022 में उसे समय रंग लाया जब सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के गुरुद्वारों के लिए अलग कमेटी बनाने के फैसले पर मोहर लगा दी थी

Reported by:  Ashok Yadav  Edited by:  Baishali -- January 19th 2025 09:04 PM -- Updated: January 19th 2025 09:15 PM
HSGPC चुनाव:  कायमपुरी और झींडा की पार्टी के उम्मीदवारों का रहा दबदबा !

HSGPC चुनाव: कायमपुरी और झींडा की पार्टी के उम्मीदवारों का रहा दबदबा !

कुरुक्षेत्र: HSGMC के चुनाव के आज परिणाम आ गए हैं और ज्यादातर सीटों पर जगदीश सिंह झींडा और बलदेव सिंह कायमपुरी की पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

जीतने के बाद एक चीज साबित हो गई है कि जिस समय हरियाणा की ऐतिहासिक धरती कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा छठी पातशाही में रहरास के समय गुरु घर की गोलक पर कब्जा किया गया और गुरु घर के तालों को कटर से काटा गया उसका जवाब अब हरियाणा की सिख संगत ने दिया है।


हरियाणा के ऐतिहासिक गुरु घरों में सिख संगत अपने तन मन धन से माथा टेकते हैं और हरियाणा के गुरुद्वारों की आमदनी भी बहुत ज्यादा होती है। आज हुए चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हुए है ।

प्रदेश में पहली बार HSGMC के चुनाव हुए हैं।यह कमेटी 2014 में वजूद में आई थी, हरियाणा के गुरुद्वारों के अलग प्रबंधन को लेकर इस कमेटी का संघर्ष सितंबर 2022 में उसे समय रंग लाया जब सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के गुरुद्वारों के लिए अलग कमेटी बनाने के फैसले पर मोहर लगा दी थी जिसके बाद दिसंबर 2022 में पहली बार एडहॉक कमेटी बनी जो काफी विवादों में रही और अब आखिरकार आज हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हो चुके है।

 हरियाणा प्रदेश में 40 सीटों पर मतदान में जीत के बाद 9 मेंबर सरकार नॉमिनेट करेगी टोटल 49 मेंबर चुने जाएंगे। 

बलजीत सिंह दादूवाल, जगदीश सिंह झींडा, दीदार सिंह नलवी, बलदेव सिंह कायमपुर की पार्टी के बीच मुख्य आज मुकाबला हो रहा।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK