HSEB ने जारी की 9वीं और 11वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षाएं !
भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यानी HSEB ने 9वीं और 11वीं क्लास की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। 11वीं की परीक्षा 17 फरवरी से तो 9वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा के दौरान कैलक्यूलेटर और फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा के मुताबिक 9वीं की परीक्षा 20 दिन चलेगी और 10 मार्च को खत्म होगी। वहीं 11वीं की परीक्षा 26 दिन चलेगी और 15 मार्च को खत्म होगी। दोनों कक्षाओं के सारे विषय की परीक्षाएं सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 11 बजे तक एक ही सत्र में होंगी जो स्कूल स्तर पर होगी।
इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है. देखिए परीक्षाओं की पूरी डेट शीट :
- With inputs from agencies