Sat, Mar 15, 2025
Whatsapp

HP News: धर्मशाला में सीएम सुक्खू ने की घोषणाएं, कहा- लाहौल-स्पीति की महिलाओं को दिए जाएंगे 1500 रुपये

सोमवार को हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में एक साल का जश्न मनाया। इसमें सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कई बड़े ऐलान किए है। सीएम ने कहा कि लाहौल-स्पीति की महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- December 11th 2023 04:45 PM
HP News: धर्मशाला में सीएम सुक्खू ने की घोषणाएं, कहा- लाहौल-स्पीति की महिलाओं को दिए जाएंगे 1500 रुपये

HP News: धर्मशाला में सीएम सुक्खू ने की घोषणाएं, कहा- लाहौल-स्पीति की महिलाओं को दिए जाएंगे 1500 रुपये

ब्यूरोः सोमवार को हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में एक साल का जश्न मनाया। इसमें सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कई बड़े ऐलान किए है। सीएम ने धर्मशाला में कहा कि एक साल में 10 में से तीन गारटियां पूरी की हैं। इसमें 4,500 कराेड़ रुपये का आपदा राहत पैकेज घोषित किया। ओपीएस को लागू किया है। 

साथ में सीएम योगी ने कहा कि नए साल से पूरे लाहौल स्पीति जिले में 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे। यह योजना चरणबद्ध ढंग से सभी जिलों में लागू होगी। साथ में कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से सरकारी प्राथमिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से पहली-दूसरी कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई की शुरुआत होगी। 


उधर, सीएम योगी ने कहा कि 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना को शुरू किया। इसके तहत बेरोजगारों के लिए ई-टैक्सी योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने कहा कि आगामी बजट में 3 और गारंटियों को पूरा किया जाएगा। सभी महिलाओं को अगले साल से 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। साथ में सीएम सुक्खू ने कहा कि अगले साल पहली जनवरी से किसानों से 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खाद खरीदी जाएगी। 

जनवरी से 37 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जाएगा दूध 

सुक्खू ने एलान किया कि अभी सरकार 31 रुपये प्रति लीटर की दर से दूध खरीदती है। अब जनवरी 2024 से 37 रुपये प्रति लीटर पर दूध खरीदा जाएगा। साथ में सीएम ने कहा कि 31 मार्च से पहले हजारों भर्तियां होंगी। वहीं, कहा कि जयराम सरकार में पांच साल में केवल 20 हजार भर्तियां हुई होंगी। वे भी कोर्ट के पचड़ों में फंसीं। हम एक साल में इतने पद भर रहे हैं।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह, हर्षवर्धन चौहान, विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया, विधायक सुधीर शर्मा, पर्यटन निगम के अध्यक्ष विधायक आरएस बाली भी समारोह में मौजूद हैं।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK