Sat, Dec 14, 2024
Whatsapp

फतेहाबाद में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की दर्दनाक मौत!

हादसा कार के पेड़ से टकराने की वजह से हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- December 13th 2024 09:03 PM
फतेहाबाद में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की दर्दनाक मौत!

फतेहाबाद में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की दर्दनाक मौत!

ब्यूरो: फतेहाबाद के भट्टू कलां में शुक्रवार शाम एक कार पेड़ से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। घटना में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई है जबकि तीसरा युवक जख्मी है।


हादसा इतना जबरदस्त था कि पेड़ से टकराने के कारण गाड़ी पूरी तरह से पिचक गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने कार को पेड़ से बाहर निकाला और तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी के गांव भिरान से यह तीन दोस्त i20 कार में सवार होकर परीक्षा देने के लिए सिरसा गए हुए थे। सिरसा से पेपर देने के बाद वापस भिवानी की ओर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक दोस्त को गांव छोड़कर भट्ट वापस जाते समय कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK