Fri, Dec 13, 2024
Whatsapp

पानीपत के बस अड्डे में बदमाशों की गुंडागर्दी, यूपी के कंडक्टर से मांगी 'मंथली' ! नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

शिकायतकर्ता के मुताबिक बदमाशों ने उससे बुकिंग के पैसे भी छीन लिए जो करीब 35 हज़ार रुपए थे. बदमाशों ने कहा कि पानीपत में बस चलानी है तो मेहनताना देना पड़ेगा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- December 13th 2024 12:29 PM -- Updated: December 13th 2024 12:34 PM
पानीपत के बस अड्डे में बदमाशों की गुंडागर्दी, यूपी के कंडक्टर से मांगी 'मंथली' ! नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

पानीपत के बस अड्डे में बदमाशों की गुंडागर्दी, यूपी के कंडक्टर से मांगी 'मंथली' ! नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

ब्यूरो: पानीपत के पुराना अड्डा के पास बदमाशों की गुंडागर्दी की खबर सामने आई है. यूपी की एक निजी कंपनी की बस में तोड़फोड़ की घटना हुई और कंडक्टर से पैसे भी छीन लिए गए. इतना ही नहीं, बदमाशों ने धमकी दी कि अगर यहां बस चलानी है तो मंथली (मासिक उगाही) देनी होगी नहीं तो जान से मार दिए जाओगे. 


जिस कंडक्टर को धमकी दी गई है उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी है जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को दी शिकायत में कंडक्टर ने बताया कि वो यूपी के ट्रैवलर बस में काम करता है और जिस बस के बारे में उसी धमकी दी गई है उसी बस में कंडक्टर है. घटना के दिन यानी 3 दिसंबर को बस में सवारियां लेकर यूपी से पानीपत आया था. 4 दिसंबर को सुबह करीब 7 बजे बस लेकर पुराने बस स्टैंड के बाहर पहुंचा. सवारियों को उतारते वक्त दो अलग अलग बाइकों पर सवार 5 लोग आए और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. साथ ही हाथों में पकड़े रॉड से बस में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. बदमाशों ने धमकी दी कि अगर दोबारा यहां बस लेकर आए तो मार दिए जाओगे. 

इतना ही नहीं शिकायतकर्ता के मुताबिक बदमाशों ने उससे बुकिंग के पैसे भी छीन लिए जो करीब 35 हज़ार रुपए थे. बदमाशों ने कहा कि पानीपत में बस चलानी है तो मेहनताना देना पड़ेगा. बदमाशों ने सुनील नाम के एक अन्य का नाम भी लिया और कहा कि यहां सिर्फ सुनील की बस चलेगी. फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK