Sat, Nov 9, 2024
Whatsapp

हुड्डा नहीं बनेंगे नेता विपक्ष ! हाईकमान ने किसके नाम पर लगाई नेता विपक्ष के नाम की मुहर !

दरअसल, विधानसभा सत्र की तारीख की घोषणा होते ही कांग्रेस पर दबाव बना है जल्द से जल्द विधायक दल का नेता चुन लिया जाए। विधानसभा बैठक में हिस्सा लेने से पहले स्पीकर को भी बताना पड़ता है कि विधायक दल के नेता कौन हैं। तभी नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जाता है

Reported by:  Ashok Yadav  Edited by:  Baishali -- November 08th 2024 04:43 PM -- Updated: November 08th 2024 05:42 PM
हुड्डा नहीं बनेंगे नेता विपक्ष ! हाईकमान ने किसके नाम पर लगाई नेता विपक्ष के नाम की मुहर !

हुड्डा नहीं बनेंगे नेता विपक्ष ! हाईकमान ने किसके नाम पर लगाई नेता विपक्ष के नाम की मुहर !

ब्यूरो: हरियाणा में कांग्रेस अभी तक विधायक दल के नेता का नाम तय नहीं कर पाई है। हालांकि 13 नवंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू है। इसी बीच शुक्रवार (8 नवंबर) को कांग्रेस प्रवक्ता बालमुकुंद शर्मा ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का नाम नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में नहीं है और नेता प्रतिपक्ष के लिए केवल 2 नामों पर ही विचार चल रहा है। इसमें पहला नाम अशोक अरोड़ा और दूसरा नाम पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई का है। अशोक अरोड़ा को जल्द कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन सकती है।


गौरतलब है कि अशोक अरोड़ा हरियाणा प्रदेश में पंजाबी समाज के बड़े चेहरे हैं और पूर्व में कैबिनेट मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं अशोक अरोड़ा हरियाणा प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं और विधानसभा चुनाव में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी उनके पक्ष में वोट की अपील करने भी आए थे. हालांकि इन सब चर्चाओं के बीच कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा है कि उन्हें किसी पद की कोई लालसा नहीं है। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे निभाएंगे।

हुड्डा नहीं तो कौन होगा नेता विपक्ष !

दरअसल, विधानसभा सत्र की तारीख की घोषणा होते ही कांग्रेस पर दबाव बना है जल्द से जल्द विधायक दल का नेता चुन लिया जाए। विधानसभा बैठक में हिस्सा लेने से पहले स्पीकर को भी बताना पड़ता है कि विधायक दल के नेता कौन हैं। तभी नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जाता है। ऐसे में ये संभावना है कि अब किसी भी वक्त नेता प्रतिपक्ष के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. 

 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK