हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षाओं की जांच में लगी विजिलेंस
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में बीते तीन साल में हुई करीब 300 परीक्षाओं में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर विजिलेंस ने इन सभी परीक्षाओं की जांच शुरू कर दी है। विजिलेंस जैसे-जैसे जांच को आगे बढ़ा रही है अन्य परीक्षाओं में भी गड़बड़ियों के खुलासे होते जा रहे हैं। जेओए आईटी के साथ कला अध्यापक और जूनियर ऑडिटर की भर्ती परीक्षा के भी पेपर लीक हुए हैं।
आयोग में हुईं गड़बड़ियों की पूरी रिपोर्ट विजिलेंस प्रदेश सरकार को भेजेगी। इस दौरान आयोग में तैनात रहे 55 अधिकारियों व कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। प्रदेश सरकार ने इस आयोग को भंग कर दिया है।
विजिलेंस का मानना है कि यह गड़बड़ी कई सालों से चल रही है। अब तक जेओए आईटी पेपर लीक मामले में आठ लोगों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है।
- PTC NEWS