धर्मशाला पहुंची दिल्ली कैपिटल्स की टीम, 17 मई को आमने -सामने होगीं पंजाब और दिल्ली की टीम
धर्मशाला : IPL T-20 मैच को लेकर आज दोपहर को दिल्ली कैपिटल के खिलाडियों की टीम कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची। दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ियों का एचपीसीए के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद स्पेशल गाड़ियों व कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ियों को धर्मशाला के लिए रवाना कर दिया गया ।
वहीं 16 मई को शाम 6 से 9 बजे तक दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अपने आगामी मैच को लेकर अभ्यास करेंगे। आपको बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी-20 मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाना है। जिसके बाद 17 मई को दोनों टीमें मैच जीतने के लिए आमने सामने होंगी। इन मैच को लेकर दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
हालांकि इससे पहले कल यानि बीते रविवार को दोपहर 2 बजे पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला पहुंची । पंजाब किंग्स की टीम एलाइंस एयर लाइन के द्वारा करीब 2 बजे कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची जहां पर एचपीसीए के अधिकारियों द्वारा पंजाब किंग्स टीम के खिलाड़ियों का हिमाचली संस्कृति द्वारा स्वागत किया गया ।
आपको बता दे कि पंजाब किंग्स धर्मशाला व मोहाली क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड मानते है। इससे पहले भी पंजाब किंग्स की टीम कई मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेल चुकी है । जिनमें से कई मैच पंजाब किंग्स ने जीते भी है। वहीं बात अगर मौसम की कि जाए तो मौसम विभाग के अनुसार भी 17 व 19 मई को मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है। अगर 17 व 19 मई को मौसम साफ रहता है तो दर्शक भी इन दोनों मैचों के खूब लुत्फ उठाते हुए नजर आएंगे।
एक तरफ जहां धर्मशाला में मैच है तो वहीं दूसरी तरफ मैच से ठीक पहले पर्यटकों ने भी धर्मशाला की और रुख करना शुरू कर दिया है। भारी संख्या में पर्यटक व क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंच रहे है। वही अगर बात मैच टिकटों की कि जाए तो मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के मध्य खेले जाने वाले मैच को लेकर 80 प्रतिशत टिकटें बिक चुकी है। ऐसे में अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मैच में लगभग धर्मशाला स्टेडियम पूरी तरह से पैक होगा।
- PTC NEWS