Sun, Dec 22, 2024
Whatsapp

Himachal: फिल्म शूटिंग के लिए कल मनाली आएंगे आयुष्मान खुराना व सारा अली खान

फिल्म शूटिंग को लेकर स्टार कलाकार आयुष्मान व सारा अली खान 13 अक्तूबर को मनाली पहुंच रहे हैं।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- October 12th 2024 03:13 PM
Himachal: फिल्म शूटिंग के लिए कल मनाली आएंगे आयुष्मान खुराना व सारा अली खान

Himachal: फिल्म शूटिंग के लिए कल मनाली आएंगे आयुष्मान खुराना व सारा अली खान

ब्यूरो: फिल्म शूटिंग को लेकर स्टार कलाकार आयुष्मान व सारा अली खान 13 अक्तूबर को मनाली पहुंच रहे हैं। 14 अक्तूबर से मनाली व लाहौल घाटी एक्शन, कट व ओके की आवाज से गूंजेंगी। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म मनाली में धीमी गति से चल रहे पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देगी।



जून के बाद मनाली में पर्यटन कारोबार ढीला चल रहा है। बड़ी फिल्म यूनिट ने भी लंबे समय से मनाली का रुख नहीं किया है लेकिन अब धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म की शूटिंग मनाली व लाहौल में होने जा रही है। फिल्म की शूटिंग मनाली के सोलंगनाला व रोहतांग सहित लाहौल के दीपकताल, जिंगजिंगबार व बारालाचा जैसे ठंडे क्षेत्रों में होगी।


फिल्म में माइनस तापमान में पानी जमने जैसे दृश्य कैमरे में कैद किए जाएंगे। स्थानीय को-आर्डीनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि फिल्म की लगभग दो सप्ताह मनाली व लाहौल की वादियों में शूटिंग की जाएगी।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK