Thu, May 8, 2025
Whatsapp

आस्था: शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्रों का धूमधाम से किया जा रहा आयोजन, अब तक साढ़े 32 लाख 45 हजार 315 रुपये का चढ़ा चढ़ावा

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय अश्विन नवरात्रों का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- October 21st 2023 05:59 PM -- Updated: October 21st 2023 06:00 PM
आस्था: शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्रों का धूमधाम से किया जा रहा आयोजन, अब तक साढ़े 32 लाख 45 हजार 315 रुपये का चढ़ा चढ़ावा

आस्था: शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्रों का धूमधाम से किया जा रहा आयोजन, अब तक साढ़े 32 लाख 45 हजार 315 रुपये का चढ़ा चढ़ावा

ब्यूरो : शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय अश्विन नवरात्रों का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है।  मन्दिर अधिकारी अनिल कुमार सौन्धी ने जानकारी देते हुए बताया कि शारदीय अश्विन के पांच नवरात्र तक श्रद्धालुओं द्वारा माता शक्तिपीठ ज्वालामुखी में साढ़े 32 लाख 45 हजार 315 रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया है और 60 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

वहीं इसके अलावा 1 किलो 900 ग्राम चांदी व 9 ग्राम सोना भी भक्तों द्वारा अर्पित किया गया है। यात्रियों की सुविधा व भीड़ को देखते हुए मन्दिर अष्टमी नवरात्र तक 24 घण्टे खुला रहेगा ताकि कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि मन्दिर कार्यलय के बाहर निःशुल्क दवाइयों का काउंटर भी लगाया गया है। श्रद्धालुओं को लाइनों में ही दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है।


ज्वालाजी मन्दिर में श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा इंतजाम किया गया है और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। लंगर व्यवस्था दिन रात सुचारू चलाई जा रही है। आज नवरात्र के सातवें दिन श्रद्धालु जयकारे लगाते मन्दिर में पहुंचे। बाहरी राज्यों से आये श्रद्धालुओं ने बताया कि दर्शन करके आनंद आया और प्रसाशन के सभी इंतजाम बढ़िया हैं। दर्शनों में कोई परेशानी नही हुई।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK