कुल्लू जिला का बागा सराहन विश्व मानचित्र पर जल्द ही बनाएगा अपनी पहचान
शिमला : कुल्लू जिला का बागा सराहन विश्व मानचित्र पर जल्द ही अपनी पहचान बनाएगा। प्रदेश की सुखविंदर सिंह सरकार प्रदेश के अनछुए पहलुओं को विकसित करने के लिए पर्यटन नीति तैयार कर रही है। इसी कड़ी में कुल्लू का बागा सराहन भी विकसित होगा। पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए राज्य पर्यटन निगम के अध्यक्ष व विधायक नगरोटा बगवां रघुबीर सिंह बाली जल्द ही बागा सराहन का दौरा करेंगे। यह जानकारी कुल्लू जिला के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बीएस ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला के आउटर सराज में बागा सराहन अपनी सुंदरता के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। लेकिन पूर्व सरकारों की अनदेखी के चलते यह क्षेत्र विकसित नहीं हो पाया है। अब प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार बनी है। जो अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए नई नीति बना रही है। ताकि पर्यटन क्षेत्रों का एक सामान विकास कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके।
बीएस ठाकुर ने बताया कि विधायक आर एस बाली के दौरे से बागा सराहन में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को तलाशा जाएगा। ताकि आउटर सराज में पर्यटक ज्यादा से ज्यादा संख्या में आ सके ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके।उन्होंने बताया कि बागा सराहन को इनर सराज से जोड़ने के लिए ब्राइडल पाथ का निर्माण किया जा रहा है।
जिसके लिए सीपीएस सुंदर ठाकुर ने वन विभाग की कैम्पा योजना के तहत 25 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं जिसका कार्य शुरू हो चुका है । ब्राइडल पाथ का कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है जो तीन से चार माह के भीतर पूरा होगा। ब्राइडल पाथ के अलावा एक कृत्रिम झील का निर्माण भी किया जा रहा है जिससे पर्यटन को पंख लगेंगे।
- PTC NEWS