धर्मशाला: 5 हजार फुट की उंचाई पर 24 घंटे बहोश पड़ा रहा ट्रैकर, जान का बाजी लगाकर दोस्त ने बचाई जान
धर्मशाला: ट्रैकिंग पर निकले युवक ने कभी सोचा भी नहीं था कि लगभग 5 हजार फुट की उंचाई पर उसका सामना मौत से हो जाएगा। ऐसा ही कुछ हुआ जब 7 लेक ट्रैकिंग पर निकले। जिसमें से दो दोस्तों में से एक की हालत खराब हो गई। जिसके बाद वह 24 घंटे तक अकेला बेहोशी की हालत में 5 हजार फुट की उंचाई पर पड़ा रहा।
आपको बता दें कि धर्मशाला के दाड़ी क्षेत्र के रहने वाला केशव खतरी धर्मशाला के करेरी से अपने अर्मी दोस्त के साथ 7 लेक ट्रैकिंग पर निकाला था। लेकिन 5 हजार फुट की उंचाई पर केशव की तबीयत खराब होने लगी। दोनों ने वहीं पर टेंट लगा लिया। परंतु कुछ ही पलों के बाद केशव बेहोशी की हालत में चला गया। ऐसे में उसका दोस्त जो भारतीय सेना में है उसने अपने दोस्त की जाच बचाने की ठान ली तथा अपनी जान को भी जोखिम में डाल दिया।
उसका दोस्त अकेला रात के अंधरे में 25 किलो मीटर नीचे एक लिखयानी गांव की और उतर आया तथा स्थानीय गददी युवकों को अपनी दांसता बताई। वह इन गददी युवकों के साथ वापिस अपने दोस्त के पास पहुंचा और बेहोशी की हालत में उसे किसी तरह से नीचे लाया गया तथा उसकी जान बच सकी।
केशव खतरी ने बताया कि रविवार को वह ट्रैकिंग पर निकले थे। उनकी ट्रैकिंग 7 दिनों की थी, परंतु 4200 फुट की उंचाई पर उन्होंने कैंप किया। जो उनकी सबसे बड़ी गलती थी। क्योंकि मौसम लगातार खराब हो रहा था तथा स्नोफाॅल भी धीरे-धीरे होने लगा था। केशव ने बताया ट्रैकिंग के तीसरे दिन ही उसकी हालत खराब हो चुकी थी तथा उसे लग रहा था कि उसका सामना मौत से होने वाला है।
केशव ने बताया कि 5 युवक जो ककेरी गांव के थे। उन्होंने तथा उसके अर्मी दोस्त ने उसकी जान बचाई, नहीं तो वो आज जीवित नहीं होता। केशव ने बताया कि उसे चम्बा के रास्ते लाया गया। जहां चम्बा अस्पताल में उसका उपचार किया गया। केशव ने कहा कि भारतीय सेना का कोई जबाव नहीं है । वे भारतीय सेना व अपने दोस्त रेक्स्यू टीम को सलाम करते हैं।
- PTC NEWS