Himachal: कंगना के बीफ वाले बयान की मुझे नहीं है जानकारी- CM सुक्खू
ब्यूरो: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कंगना पर बीफ को लेकर दिए बयान की उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मंडी से युवा और जिताऊ चेहरे को लोकसभा प्रत्याशी बनाया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कंगना पर बीफ को लेकर दिए बयान की उन्हें जानकारी नहीं है। जल्द ही मंडी से युवा और जिताऊ चेहरे को लोकसभा प्रत्याशी बनाया जाएगा. विधानसभा उपचुनाव की टिकट तय करने के लिए 10 अप्रैल को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।
इसके बाद प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने नादौन बस स्टैंड के पास स्थित खरीड़ी मैदान में चल रहे इंडोर स्टेडियम व अन्य निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी।
आपको बता दें कि कंगना रनौत के लोकसभा चुनाव में चुनावी मैदान में उतरने के बाद 24 मई 2019 का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में लिखा है कि बीफ खाने और मीट खाने में कुछ भी गलत नहीं है। यह धर्म के बारे में नहीं है। इस ट्वीट में लिखा गया है कि यह कोई छिपी हुई बात नहीं है कि कंगना आठ साल पहले वेजीटेरियन बनी हैं और उन्होंने योगी होना चुना है। कंगना रनौत आज भी किसी एक धर्म में विश्वास नहीं करती। उनका भाई भी मीट खाता है।
वहीं इस पर मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सफाई देते हुए कहा था कि वह न तो बीफ खाती हैं और न ही किसी तरह का लाल मीट। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि उनके बारे में गलत तरह से अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह लंबे वक्त से योग और आयुर्वेदिक पद्धति को प्रमोट कर रही हैं। कंगना ने कहा कि इस तरह उनकी छवि को कलंकित नहीं किया जा सकता। कंगना ने आगे लिखा कि उनके लोग उन्हें जानते हैं और वह यह भी जानते हैं कि वह एक गौरवान्वित हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि उनके लोगों को कुछ भी पथ भ्रष्ट नहीं कर सकता। जय श्री राम।
-