सलूणी मर्डर: प्रेम प्रसंग के कारण की युवक की हत्या, 3 गिरफ्तार, हत्या के बाद बोरी में बंद कर नाले में फेंकी थी लाश
ब्यूरो : जिला चंबा के सलूणी क्षेत्र में एक युवक की बोरे में बंद लाश मिलने के मामले का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने इस मामले में दो लड़कियों और एक लड़के को गिरफ्तार किया है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया है। आरोपी लड़का और लड़की सगे भाई-बहन हैं। युवक की हत्या तेजधार हथियार से की गई है। एएसपी चंबा विनोद कुमार धीमान ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस प्रेम प्रसंग से जुड़ा मालूम होता है। इसके कारण वारदात को अंजाम दिया गया होगा। हालांकि पूरी बात का खुलासा पुलिस की पूछताछ में हो पाएगा।
आपको बता दें कि शुक्रवार को पंचायत भांदल में एक युवक का क्षत विक्षत शव बोरी में हलाड़ी नाले में पड़ा मिला था। आईआरबी बटालियन के जवानों की गश्त के दौरान बोरी पर नजर पड़ी। जब उस बोरी को चेक किया तो उसमें युवक का शव मिला। मामले की सूचना पुलिस थाना किहार में दी गई। सूचना मिलने के बाद डीएसपी सलूणी पुलिस दल सहित घटना स्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस की जांच में दो युवतियों और एक युवक की संलिप्ता इसमें पाई गई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मृतक युवक के गांव के आसपास के ही हैं। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पूछताछ में पूरी बात का खुलासा हो सकेगा। तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।
- PTC NEWS