जींद में सामने आए सर्वाधिक पराली जलाने के मामले, 5 लाख तक का जुर्माना, रेड एंट्री में डाले गए 215 किसान !
ब्यूरो: जींद में पराली जलाने को लेकर किसानों पर लगभग 5
लाख रुपए तक का जुर्माना किया जा चुका है. जबकि प्रशासन ने 215
किसानों को रेड एंट्री में डाल दिया है और 150 किसानों पर पराली जलाने को लेकर FIR दर्ज हो चुकी
है. ज़िले मे सबसे ज्यादा पराली के मामले में नरवाना इलाके से सामने आए हैं.
आपको बता दें कि पूरे हरियाणा में अगर देखें तो पराली के सबसे
ज्यादा मामले जींद से ही आते हैं, ऐसे जींद
प्रशासन भी पराली जलाने की जांच को लेकर काफी सख्त रवैया अपनाए हुए है.
कृषि विभाग के अधिकारी महिपाल मोर की मानें तो जिले में अब तक
पराली जलाने के कुल 201 मामले दर्ज हुए हैं
जबकि 160 जगहों पर पराली के अवशेष जलाए गए. जिन 215 किसानों को रेड एंट्री में डाला गया है वे अगले दो साल तक एमएसपी पर अपनी
फसल सरकार को नहीं बेच पाएंगे.
गौरतलब है कि नरवाना में कुल 86 मामले सामने आए हैं जबकि इसके बाद उचानां कलां में 20, जींद में 27 और जुलाना में 18 मामले
सामने आए हैं. हालांकि पिछले साल के मुकाबले ज़िले में पराली जलाने के केस कम हुए
हैं. आंकड़ों को देखें तो पिछले साल जहां 335 मामले सामने आए
वहीं इस साल अभी तक 201 मामले दर्ज हुए हैं.
- With inputs from our correspondent